Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) ने बहुत पहले रणनीति बनानी शुरू कर दी थी. पार्टी का फोकस मोदी और योगी सरकार की हर योजना का फायदा आखिरी कतार में खड़े शख्स तक डिलिवर करने पर है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश में इस बार 2014 जैसे नतीजा दोहराने का लक्ष्य रखा है.
Trending Photos
Shukriya Modi Bhai Jaan: आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Chunav 2024) में मुस्लिम बहनों को बड़े पैमाने पर अपने साथ जोड़ने के लिए बीजेपी यूपी में एक बड़ा आयोजन करने जा रही है. आयोजन का रूट मैप तैयार हो चुका है. बस तारीख का ऐलान होना बाकी है. बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Morcha) ने इस मुहिम के लिए अपनी कमर कस ली है. मुस्लिम महिलाओं से जुड़ा ये बड़ा आयोजन उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है. इस कार्यक्रम का नाम 'शुक्रिया मोदी भाई जान' रखा गया है.
'ना दूरी है ना खाई है मोदी हमारा भाई है'
इस आयोजन में यूपी के अलग-अलग जिलों की मुस्लिम महिलाएं बड़े पैमाने पर भागीदार निभाएंगी. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा शुरू किए जा रहे इस कार्यक्रम के लिए एक नारा भी चुन लिया गया है. 'ना दूरी है ना खाई है ये हमारा भाई है'. 'मोदी हमारा भाई है'. इस नारे के साथ बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP MINORITY CELL) हर जिले में 'शुक्रिया मोदी भाई जान' कार्यक्रम का आयोजन करेगा. जहां केंद्र सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में किए गए कामों को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की महिलाएं एकजुट होकर काम करेंगी.
हर लोकसभा सीट पर 1000 महिलाओं की मौजूदगी में होगा आयोजन
तीन दिन तक लखनऊ में हुए मंथन के बाद पार्टी ने ये कार्यक्रम तय कर दिया है. बीजेपी यूपी में 'शुक्रिया मोदी भाईजान' का आयोजन अल्पसंख्यक मोर्चा सभी 80 लोकसभा सीटों पर ये कार्यक्रम करेगा. हर कार्यक्रम में कम से कम 1000 महिलाओं की उपस्थिति तय की गई है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि 'शुक्रिया मोदी भाईजान' मुस्लिम बहनों से पीएम मोदी से अपनत्व जैसी भावना और भाई जैसा रिश्ता कायम करने में भूमिका निभाएंगें.
'UP में 2014 का नतीजा दोहराना है'
आपको बताते चलें कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में इस बार पिछली बार से भी ज्यादा यानी 2014 के जितनी सीटें जीतने का टारगेट फिक्स किया है. जिसे पूरा करने के लिए बीजेपी अपने पारंपरिक वोटर्स के साथ-साथ मुस्लिम मतदाताओं को साधने की भी तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में बीजेपी ने मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी के लिये नया प्लान तैयार किया है.