Top Ki Flop: नाम से फ्लॉप हो गई अमिताभ की यह फिल्म, कराटे मास्टर की बिग बी ने ले ली क्लास
topStories1hindi1631962

Top Ki Flop: नाम से फ्लॉप हो गई अमिताभ की यह फिल्म, कराटे मास्टर की बिग बी ने ले ली क्लास

Amitabh Bachchan: क्या आपको लगता है कि इंद्रजीत नाम किसी अमिताभ बच्चन की फिल्म का हो सकता हैॽ एक सीनियर एक्टर को ऐसा नहीं लगता था. यह फिल्म आई थी 1991 में. फिल्म अमिताभ की एंग्री यंग मैन इमेज को ध्यान में रख कर लिखी गई थी मगर तब तक उनकी बढ़ती उम्र पर्दे पर नजर आने लगी थी.

 

 

Top Ki Flop: नाम से फ्लॉप हो गई अमिताभ की यह फिल्म, कराटे मास्टर की बिग बी ने ले ली क्लास

Amitabh Bachchan Film: 1990 के दशक की शुरुआत में अमिताभ बच्चन का जादू अचानक गुम हो गया था. एक के बाद एक उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. अमिताभ ने तब फिल्मों से ब्रेक लिया था, मगर ब्रेक से पहले जो फिल्में साइन की थीं उनमें आज का अर्जुन (Aaj Ka Arjun), इंसानियत (Insaniyat), अग्निपथ (Agnipath) और खुदा गवाह (Khudagwaah) जैसी फिल्मों के साथ इंद्रजीत (Indrajeet) भी थी. निर्देशक के.वी. राजू की यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई परंतु अमिताभ के एंग्री रोल (Angry Young Man) के बावजूद फ्लॉप साबित हुई. फिल्म की सबसे बड़ी त्रासदी यह थी कि इसकी मेकिंग के दौरान प्रोड्यूसर रमेश बहल का निधन हो गया. परंतु सभी कलाकारों ने मिलकर फिल्म को हर हाल में पूरा करने की कसम खाई और इसे कम से कम बजट में पूरा किया गया. फिल्म की हीरोइन नीलम ने फीस नहीं ली. फिल्म को रमेश बहल की पत्नी, बेटी और बेटे गोल्डी बहल ने मिलकर पूरा किया.


लाइव टीवी

Trending news