John Abraham Films: पठान में पहली बार जॉन ने नहीं की खलनायकी, क्या आप भूल गए उनकी ये फिल्में
Advertisement
trendingNow11555878

John Abraham Films: पठान में पहली बार जॉन ने नहीं की खलनायकी, क्या आप भूल गए उनकी ये फिल्में

John Abraham Career: मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आए जॉन अब्राहम के खाते में अगर जिस्म, दोस्ताना, मद्रास कैफी जैसी अलग-अलग अंदाज वाली फिल्में हैं, तो खलनायकी वाली भी कम फिल्में नहीं हैं. उन्होंने नेगेटिव रोल भी बढ़िया ढंग से निभाए हैं. एक नजर उन फिल्मों पर जिनमें जॉन के नेगेटिव रोल सराहे गए.

 

John Abraham Films: पठान में पहली बार जॉन ने नहीं की खलनायकी, क्या आप भूल गए उनकी ये फिल्में

John Abraham Villain Roles: विक्रम वेधा में विलेन बनना भले ही ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को रास नहीं आया और उन्होंने नितेश तिवारी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रामायण (Ramayana) में रावण बनने से इंकार कर दिया, परंतु पठान में विलेन कर जॉन अब्राहम खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि जॉन ने अपने दो दशक पुराने करियर में पहली बार खलनायकी की. उन्होंने हीरो होने के बावजूद यह जोखिम पहले भी उठाए हैं और पर्दे पर नेगेटिव कैरेक्टर निभाए हैं. खास बात यह कि दर्शकों ने ज्यादातर मौकों पर जॉन को पसंद किया और उनके नेगेटिव रोल वाली फिल्में भी चली हैं. कुछ फिल्मों में भले ही वह सीधे तौर पर विलेन नहीं थे, मगर उनके किरदार में नेगेटिव बातें जरूर थीं. एक नजर उनकी ऐसी पांच फिल्मों पर, जिनमें नेगेटिव रोल के लिए जॉन की तारीफ हुई.

धूमः बॉलीवुड की इस चर्चित फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म में जॉन ने ऐसे बाइकर, कबीर शर्मा का रोल निभाया जो पुलिस को उसे पकड़ने की चुनौती देता है. कबीर और उसका गैंग गोवा में एक कैसीनो लूटने की भी योजना बनाते हैं. एसीपी जय दीक्षित (अभिषेक बच्चन) और पुलिस अफसर अली (उदय चोपड़ा) कबीर के पीछे हैं.

न्यूयॉर्कः यूं तो यह न्यूयॉर्क, अमेरिका में तीन दोस्तों (जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और कैटरीना कैफ) की कहानी है, जो युनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं. परंतु 9/11 की घटना के बाद हालात और किरदार अचानक बदल जाते हैं. फिल्म धर्म से जुड़ी बहस को भी सामने लाती है और जॉन नए रूप में सामने आते हैं.

जिंदाः फिल्म इस सस्पेंस के साथ शुरू होती है कि एक व्यक्ति (संजय दत्त) 14 साल से एक ही कमरे में बंद है. किसी ने उसे यहां कैद कर दिया था. अचानक एक दिन उसे रिहाई मिलती है. उसके पास यह पता लगाने के लिए सिर्फ चार दिन है कि क्यों उसके साथ यह हुआ. कहानी में जॉन अब्राहम रोमांचक किरदार में सामने आते हैं.

शूटआउट एट वडालाः फिल्म मुंबई अंडरवर्ल्ड के दौर की कहानी है, जिसमें जॉन ने चर्चित हत्यारे मान्या सुर्वे की की भूमिका निभाई. सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म में जॉन को उनके रोल के लिए बहुत प्रशंसा मिली. फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, मनोज बाजपेयी, तुषार कपूर और कंगना रनौत भी थे.

एक विलेन रिटर्न्सः इस फिल्म में जॉन ऐसे प्रेमी बने, जो लड़की से एक तरफा प्यार करता है. क्या होता है उस प्यार का और जॉन की जिंदगी क्या मोड़ लेती है, एक विलेन रिटर्न्स में यही बताया गया है. जॉन फिल्म के विलेन हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया भी हैं.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news