John Abraham Films: पठान में पहली बार जॉन ने नहीं की खलनायकी, क्या आप भूल गए उनकी ये फिल्में
John Abraham Career: मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आए जॉन अब्राहम के खाते में अगर जिस्म, दोस्ताना, मद्रास कैफी जैसी अलग-अलग अंदाज वाली फिल्में हैं, तो खलनायकी वाली भी कम फिल्में नहीं हैं. उन्होंने नेगेटिव रोल भी बढ़िया ढंग से निभाए हैं. एक नजर उन फिल्मों पर जिनमें जॉन के नेगेटिव रोल सराहे गए.
Trending Photos

John Abraham Villain Roles: विक्रम वेधा में विलेन बनना भले ही ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को रास नहीं आया और उन्होंने नितेश तिवारी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रामायण (Ramayana) में रावण बनने से इंकार कर दिया, परंतु पठान में विलेन कर जॉन अब्राहम खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि जॉन ने अपने दो दशक पुराने करियर में पहली बार खलनायकी की. उन्होंने हीरो होने के बावजूद यह जोखिम पहले भी उठाए हैं और पर्दे पर नेगेटिव कैरेक्टर निभाए हैं. खास बात यह कि दर्शकों ने ज्यादातर मौकों पर जॉन को पसंद किया और उनके नेगेटिव रोल वाली फिल्में भी चली हैं. कुछ फिल्मों में भले ही वह सीधे तौर पर विलेन नहीं थे, मगर उनके किरदार में नेगेटिव बातें जरूर थीं. एक नजर उनकी ऐसी पांच फिल्मों पर, जिनमें नेगेटिव रोल के लिए जॉन की तारीफ हुई.