Item Dance: तीन मिनट का आइटम डांस; एक्ट्रेस ने ली इतनी मोटी फीस, सुनकर लोगों ने दबा ली दांतों तले जीभ
topStories1hindi1545683

Item Dance: तीन मिनट का आइटम डांस; एक्ट्रेस ने ली इतनी मोटी फीस, सुनकर लोगों ने दबा ली दांतों तले जीभ

Boss Party 2023: उर्वशी रौतेला को बॉलीवुड में आए दस साल हो गए हैं. वह सनी दओल के अपोजिट सिंह साब द ग्रेट में पहली बार पर्दे पर आईं. मगर उन्हें बड़ी सफलता का इंतजार है. इन दिनों तेलुगु फिल्म वाल्तेयर वीरैया में उनका आइटम डांस खूब चर्चा पा रहा है. साथ ही उर्वशी की फीस पर भी लोग हैरान हैं.

 

Item Dance: तीन मिनट का आइटम डांस; एक्ट्रेस ने ली इतनी मोटी फीस, सुनकर लोगों ने दबा ली दांतों तले जीभ

Urvashi Rautela Movies: इन दिनों तेलुगु फिल्म वाल्तेयर वीरैया में अपने आइटम डांस के लिए उर्वशी रौतेला ढेर सारी तारीफें पा रही हैं. सोशल मीडिया में क्रिकेटर ऋषभ पंत से जुड़ी चर्चाओं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के लिए सुर्खियां पाने वाली उर्वशी के आइटम डांस ने वाल्तेयर वीरैया के दर्शकों को दीवाना बना दिया है. उनके स्टैप्स और एनर्जी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच आइटम डांस बॉस पार्टी के लिए उनकी फीस सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. खबर है कि तीन मिनिट के इस आइटम डांस के लिए उर्वशी ने दो करोड़ रुपये लिए हैं. फिल्म में इतनी फीस तो चिरंजीवी के सामने मुख्य विलेन बने प्रकाश राज को भी नहीं मिली. उन्हें इस फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रुपये मिले हैं.


लाइव टीवी

Trending news