Low Budget High Income: ना हीरो, ना बड़ा बजट, 9 करोड़ में बनी फिल्म 2 हीरोइनों के दम पर हुई 100 करोड़ी
Advertisement
trendingNow11845028

Low Budget High Income: ना हीरो, ना बड़ा बजट, 9 करोड़ में बनी फिल्म 2 हीरोइनों के दम पर हुई 100 करोड़ी

No One Killed Jessica Budget: बिना किसी हीरो और महज 9 करोड़ के बजट में तैयार हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाकर हर किसी को हैरानी में डाल दिया था. 

नो वन किल्ड जेसिका फिल्म

No One Killed Jessica Box Office Collection: बॉलीवुड ज्यादातर हाई बजट, बड़े हीरो और खूब सारे प्रमोशन के लिए फेमस है. लेकिन आज हम जिस फिल्म की बात करने जा रहे हैं, उसमें ना तो कोई हीरो था और ना ही प्रमोशन पर लाखों-करोड़ों का खर्चा किया गया था. जी हां...महज 9 करोड़ के बजट में तैयार हुई नो वन किल्ड जेसिका सिर्फ दो हीरोइनों विद्या बालन (Vidya Balan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की दमदार परफॉर्मेंस की वजह से बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. 

9 करोड़ बजट, कमाई 104 करोड़!

एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो साल 2011 में रिलीज हुई नो वन किल्ड जेसिका (No One Killed Jessica Movie) फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई् करने वाली 10वीं फिल्म बनी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नो वन किल्ड जेसिका फिल्म महज 9 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी. और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ की कमाई करके रिकॉर्ड सेट कर डाला था. बता दें, फिल्म में विद्या बालन और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji Movies) की दमदार अदाकारी ने लोगों को सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने के लिए मजबूर कर डाला था. 

रियल स्टोरी पर बेस्ड हैं नो वन किल्ड जेसिका?

नो वन किल्ड जेसिका फिल्म (No One Killed Jessica Story) एक बायोग्राफिकल थ्रिलर फिल्म है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म जेसिका लाल के रियल मर्डर केस पर बेस्ड है. जिसमें एक राजनेता का बेटा दिल्ली की मॉडल जेसिका लाल की गोली मारकर हत्या कर देता है. राजकुमार गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में कहानी को बहुत ही मजबूती से बुना गया है. बता दें, यह फिल्म साल 2011 में पांच फिल्मफेयर अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई थी. जिसमें से राजकुमार गुप्ता को बेस्ट डायरेक्टर और विद्या बालन (Vidya Balan films) को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था. इस फिल्म को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

Trending news