World Cup: अमिताभ बच्चन ने न्यूजीलैंड की हार पर ICC Rules का उड़ाया मजाक, कहा- प्रणाम गुरुदेव
Advertisement

World Cup: अमिताभ बच्चन ने न्यूजीलैंड की हार पर ICC Rules का उड़ाया मजाक, कहा- प्रणाम गुरुदेव

जब 2011 में टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीती थी, तब अमिताभ बच्चन आधी रात में ही गाड़ी लेकर अभिषेक संग बाहर जश्न मनाने पहुंच गए थे. 

अमिताभ बच्चन, इयोन मोर्गन (बीच में) और केन विलियम्सन.

मुंबई: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2019) रविवार को इंग्लैंड की जीत के साथ ही खत्म हो चुका है. अब इंग्लैंड  (England) वर्ल्ड चैंपियन है और न्यूजीलैंड (New Zealand) उपविजेता. लेकिन फाइनल मैच का नतीजा जिस आधार पर लिया गया, उस पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. सवाल उठाने वालों में पूर्व क्रिकेटर, मौजूदा क्रिकेटर, सेलिब्रिटीज से लेकर आम प्रशंसक तक शामिल हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी आईसीसी के इस नियम से खफा दिखे. उन्होंने ICC के इस  नियम को अजीब बताते हुए इसका मजाक उड़ाया है. 

दरअसल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का मैच टाई हो गया था. इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपरओवर कराया गया. रोमांच की हदें पार करता हुए सुपरओवर भी टाई हो गया. इसके बाद ICC ने मैच में ज्यादा बाउंड्री मारने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया. तमाम लोगों की तरह यह बात अमिताभ बच्चन को भी रास नहीं आई. 

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपके पास 2000 रुपए, मेरे पास भी 2000 रुपए, आपके पास 2000 का एक नोट, मेरे पास 500 के 4 ...कौन ज्यादा अमीर??? ICC - जिसके पास 500 के 4 नोट वो ज्यादा रईस. प्रणाम गुरुदेव.’

 

 

 

बता दें कि अमिताभ बच्चन उन सेलिब्रिटीज में से हैं, जो क्रिकेट समेत कई खेलों के जबरदस्त फैन हैं. साल 2011 में जब इंडिया वर्ल्ड कप जीती थी तब अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ रात में ही कार पर जश्न मनाने निकल गए थे. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर मैचों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. 

Trending news