आज हाशिम अमला कर सकते हैं वो कमाल, जो सचिन-लारा-कोहली भी नहीं कर पाए
Advertisement
trendingNow1533354

आज हाशिम अमला कर सकते हैं वो कमाल, जो सचिन-लारा-कोहली भी नहीं कर पाए

आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC World Cup 2019): इस मैच में हाशिम अमला के बल्ले से अगर 90 रन बनते हैं तो वह इतिहास रच देंगे. इन 90 रनों के साथ ही हाशिम अमला वनडे मैचों में दुनिया में सबसे तेज 8000 रन पूरा करने वाले बैट्समैन बन जाएंगे. अमला के पास इस तमगे को हासिल करने के तीन मौके मिलेंगे.

ICC World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला आज अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं.

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC World Cup 2019) के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया है. मेजबान टीम ने इस मैच के लिए मार्क वुड, टॉम कुरैन, जेम्स विंस और लियाम डॉसन को बाहर बैठाया. दक्षिण अफ्रीका ने भी क्रिस मौरिस, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी और डेविड मिलर को मौका नहीं दिया है. इस मैच दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला इतिहास रच सकते हैं.

इस मैच में हाशिम अमला (Hashim amla) के बल्ले से अगर 90 रन बनते हैं तो वह इतिहास रच देंगे. इन 90 रनों के साथ ही हाशिम अमला वनडे मैचों में दुनिया में सबसे तेज 8000 रन पूरा करने वाले बैट्समैन बन जाएंगे. अमला के पास इस तमगे को हासिल करने के तीन मौके मिलेंगे.

विराट के नाम है यह रिकॉर्ड
भारत के कप्तान विराट कोहली ने 175 वनडे पारियों में 8 हजार रन पूरे किए थे. वहीं दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 182 पारियों में 8000 रनों का आंकड़ा पार किया था. तीसरे नंबर पर भारत के सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 200 वनडे पारियों में अपने 8 हजार रन पूरे किए थे. सचिन ने 210 और ब्रायन लारा ने 211 मैचों में अपने 8 हजार वनडे रन पूरे किए थे.

हाशिम अमला ने अब तक 171 पारियों में 7910 रन बनाए हैं. इस तरह उनके पास यह रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए तीन मौके मिलेंगे.

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं अमला
साल 2017 से हाशिम अमला खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. 15 अक्टूबर 2017 को हाशिम अमला ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 110 रन बनाए थे. इसके बाद वह 17 पारियों में केवल चार अर्धशतक और एक शतक बना पाए हैं. 19 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने आखिरी बार नाबाद 108 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

fallback

अमला के ओवरऑल वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 49.74 की औसत से रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 27 शतक और 37 अर्धशतक बनाए हैं.

आज के मैच दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें :

इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोए रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स.

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, एडिन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, रासी वैन डेर डुसैन, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर,आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस. 

लाइव टीवी देखें-:

Trending news