World Cup 2019: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा स्कोर
Advertisement
trendingNow1537984

World Cup 2019: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा स्कोर

भारत की ओर से शिखर धवन ने शतक बनाया. विराट कोहली ने 82 और रोहित शर्मा ने 57 रन की पारी खेली. 

World Cup 2019: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा स्कोर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के अपने दूसरे ही मैच में इतिहास रच दिया है. विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टीम ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 352/5 का स्कोर बनाया. यह वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ही नहीं, किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. भारत की ओर से शिखर धवन (117) ने शतक बनाया. विराट कोहली ने 82 और रोहित शर्मा ने 57 रन की पारी खेली. 

भारत ने लंदन के ओवल में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा ने टीम को स्वर्णिम शुरुआत दी. इन दोनों ने 22.3 ओवर में 127 रन जोड़े. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद धवन और कप्तान विराट कोहली ने टीम को 220 रन तक पहुंचाया. इस स्कोर पर धवन आउट हो गए.

यह भी पढ़ें: ICC World Cup: डेविड वॉर्नर के बैट में लगा है ‘सेंसर’, मिलता है यह फायदा...

इसके बाद कोहली और पांड्या की जोड़ी ने टीम इंडिया को 300 के पार पहुंचाया. हार्दिक पांड्या 27 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए. एमएस धोनी ने भी 14 गेंदों पर 27 रन की बेहतरीन पारी खेली. केएल राहुल ने 11 रन की छोटी से पारी खेली और टीम को 350 रन के पार पहुंचाया. 

यह भी पढ़ें: INDvsAUS World Cup 2019: टॉस हारने से क्यों निराश है ऑस्ट्रेलिया, कप्तान फिंच ने कही यह बात

भारत का चौथा बड़ा स्कोर 
यह भारत का वर्ल्ड कप में चौथा बड़ा स्कोर है. विश्व कप में उसका सबसे बड़ा स्कोर 413/5 (विरुद्ध बरमूडा, 2007) है. भारत इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ 1999 में 373/6 और बांग्लादेश के खिलाफ 2011 में 370/4 बना चुका है. इन तीन स्कोर के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 352/5 का नंबर आता है. यह चौथा मौका है, जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में 350 का स्कोर पार किया है. 

 

ICC वर्ल्ड कप में भारत के टॉप-5 स्कोर
स्कोर विरुद्ध स्थान वर्ष
413/5 बरमूडा पोर्ट ऑफ स्पेन 2007
373/6 श्रीलंका  टॉन्टन 1999
370/4 बांग्लादेश  ढाका  2011
352/5 ऑस्ट्रेलिया लंदन 2019
338 इंग्लैंड बेंगलुरू 2011

सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम 
वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है. उसने पिछले विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट पर 417 रन बनाए थे. सबसे बड़े स्कोर की लिस्ट में दूसरा नाम भारत का है. भारत ने 2007 के वर्ल्ड कप में बरमूडा के खिलाफ 413 रन का स्कोर खड़ा किया था. 

यह भी पढ़ें: INDvsAUS World Cup 2019: टॉस हारने से क्यों निराश है ऑस्ट्रेलिया, कप्तान फिंच ने कही यह बात

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी...
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप में अब तक कुल 11 मैच हुए हैं. इनमें से आठ में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. तीन मुकाबले भारत के नाम रहे हैं. उसने ऑस्ट्रेलिया को 1983, 1987 और 2011 में एक-एक बार मात दी है. 

Trending news