IPL 2019: कार्तिक ने खुद की कमाई से कभी नहीं खरीदा बैट, किए पर्सनल लाइफ से जुड़े ये खुलासे
Advertisement

IPL 2019: कार्तिक ने खुद की कमाई से कभी नहीं खरीदा बैट, किए पर्सनल लाइफ से जुड़े ये खुलासे

कई सवालों का जवाब देते हुए कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े अहम खुलासे किए हैं.

कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक प्रैक्टिस सेशन के दौरान. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शुक्रवार को कोलकाता ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 10 रनों से शिकस्त दी. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की कप्तानी वाली केकेआर मौजूदा सीजन में 9 मुकाबलों में से चार मैच जीतकर 8 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है. कप्तान कार्तिक को इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने वाले क्रिकेट के महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के लिए भी चुना गया है. इससे पहले इंडिया के टी20 लीग (IPL) के 'माय फर्स्ट' नाम से जारी एक वीडियो में कई सवालों का जवाब देते हुए दिनेश कार्तिक ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं. आप भी पढ़िए....

Q. आप पहली बार क्रिकेट के मैदान पर कब उतरे थे ?
A. दिनेश कार्तिक ने बताया कि जब मैं 8 साल का था तब पहली बार क्रिकेट खेलने पिच पर उतरा था.

Q. पहली बार सैलरी का क्या किया था ?  
A. मुझे पहली बार अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में 500 या 800 रुपए मिले थे, जो कि मैंने अपनी मां को दे दिए थे.

Q. पहली बार शतक कब लगाया था?
A. स्कूल में पढ़ने के दौरान एक मैच में मैंने पहली बार 100 रन बनाए थे.

Q. पहली बार अपनी कमाई से बैट कब खरीदा था?
A. पहली बार तो मेरे माता-पिता ने अपने पैसों से मुझे बैट खरीद कर दिया था. इसके बाद जब मैं कमाने लगा तो मुझे स्पॉन्सर मिल गए, जिसके बाद मुझे उनकी तरफ से ही बैट मिलने लगे और कभी खरीदने नहीं पड़े.

Q. पहली बार फैंस ने आपको कब घेरा?
A. जब मैं कॉलेज की तरफ से क्रिकेट खेलने के लिए सिलेक्ट हुआ तब मुझे लोगों (प्रशंसकों) ने पहली बार घेरा था.

Q. पहली बार आपने सबसे ज्यादा पैसे कहां खर्च किए थे?
A. मेरा सबसे पहला महंगा गिफ्ट बीएमडब्ल्यू कार थी, जो मैंने आईपीएल के पहले सीजन (वर्ष 2008) के बाद खरीदी थी.

Q. आपका पहला मोबाइल फोन कौन-सा था?
A. मेरा सबसे पहला मोबाइल फोन नोकिया 3310 था. जो कि लगभग उस दौरान सबके पास होता था.

Q. आपका पहला क्रश ?
A. जब मैं 10वीं या 11वीं क्लास में था. मगर क्रश का नाम याद नहीं है.

Trending news