विश्व कप में साउथैंपटन के द रोज बाउल मैदान पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रन से मात दी.
Trending Photos
नई दिल्ली/साउथैंपटन: आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) मेंसाउथैंपटन के द रोज बाउल मैदान पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश (Afghanistan vs Bangladesh) के बीच मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तन को 62 रन से हरा दिया. 263 रन का पीछा कर रही अफगानिस्तान की टीम 200 रन पर सिमट गई. अफगानिस्तान के लिए समिउल्लाह शिनवारी ने 49, कप्तान गुलबदीन नईब ने 47 रन, रहमत शाह ने 24, नजीबुल्लाह ने 23 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. उनके अलावा मुस्तफिजुर ने दो विकेट लिए. सैफुद्दीन और मुसैद्दक ने एक-एक विकेट लिया.