World Cup 2019: नासिर ने पाकिस्तानी फैंस से क्यों पूछा, भारत का साथ दोगे या इंग्लैंड का?
Advertisement
trendingNow1545866

World Cup 2019: नासिर ने पाकिस्तानी फैंस से क्यों पूछा, भारत का साथ दोगे या इंग्लैंड का?

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच को लेकर नासिर ने पाकिस्तानी फैंस से पूछा है कि वह इस मैच में किस टीम का समर्थन करते हैं?

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन. (फोटो साभार: Twitter/nasser hussain)

नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने पाकिस्तान के फैंस के सामने एक सवाल रखा है और सवाल यह है कि पाकिस्तान के फैंस रविवार को होने वाले वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) मैच में भारत का साथ देंगे या इंग्लैंड का. दरअसल इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे विश्व कप में स्थिति कुछ ऐसी बन गई है कि जीत की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही मेजबान टीम को अंतिम-4 में पहुंचने के लिए करो या मरो की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है.

वहीं, पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को मात दे अपनी अंतिम-4 में जाने की संभावना को तो बनाए रखा साथ ही इंग्लैंड के माथे पर भी शिकन ला दी है. इंग्लैंड इस समय चौथे नंबर पर है. उसे अभी न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ मैच खेलना है. इन दोनों में जीत ही इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा सकती है.

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच को लेकर नासिर ने पाकिस्तानी फैंस से पूछा है कि वह इस मैच में किस टीम का समर्थन करते हैं?

नासिर ने गुरुवार को ट्वीट किया, "पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिए एक सवाल.. इंग्लैंड बनाम भारत.. रविवार.. आप किसके साथ हैं."

पाकिस्तान को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच खेलने हैं और दोनों में जीत हासिल करने के बाद उसके 11 अंक हो जाएंगे. वहीं, अगर इंग्लैंड अपने दोनों मैच जीत लेती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, अगर श्रीलंका भी अपने तीनों मैच जीत लेती है तो वह भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news