विराट कोहली ने की बुमराह की नकल, VIDEO देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
विराट कोहली साथी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की स्टाइल में रनअप लेकर गेंदबाजी कर रहे हैं. फिर विकेट लेने का जश्न भी मना रहे हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली: कप्तान विराट कोहली सिर्फ खेल ही नहीं, अपने साथियों की मिमिक्री करने के लिए भी जाने जाते हैं. मैदान से इतर ऐसे कई वाक्ये हैं, जब उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों की नकल की है. अब उनका एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें वे साथी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नकल कर रहे हैं. वे जसप्रीत बुमराह की स्टाइल में रनअप लेकर गेंदबाजी कर रहे हैं. फिर वैसा ही जश्न मना रहे हैं, जैसा बुमराह विकेट लेने के बाद मनाते हैं.
विराट कोहली मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. लेकिन वे डिब्ली-डॉब्ली शैली के गेंदबाज भी हैं, जो इंटरनेशनल लेवल पर 8 विकेट ले चुके हैं. वे कप्तान बनने के बाद कम ही गेंदबाज करते देखे गए हैं. हालांकि, वे इसकी भरपाई नेट्स में करते हैं. विराट कोहली को नेट प्रैक्टिस के दौरान कई बार बॉलिंग करते हुए देख गया है. इसी दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग स्टाइल की नकल भी की.
Here is Virat Bumrah #INDvNZ #indiavsNewzealand #WorldCup19 #Koimoi #NZvIND pic.twitter.com/sLHKakGvtb
— The Trend JUNCTION (@Promojunction) July 9, 2019
विराट कोहली ने एक बार बताया था कि वे अपनी बॉलिंग को लेकर हमेशा गंभीर रहे हैं. लेकिन उनका रनअप थोड़ा अजीब है. इस कारण से वे कई बार फिसल जाते हैं. उन्होंने इसी दौरान जसप्रीत बुमराह को लेकर एक किस्सा सुनाया था. विराट ने बताया, ‘एक मैच में जीत के काफी करीब थे. जीत तय थी. विराट के कहने पर धोनी ने उन्हें बॉलिंग दे दी. जैसे ही विराट को गेंद थमाई गई, तभी बाउंड्री पर खड़े बुमराह वहीं से चिल्ला पड़े. वे बोले- अरे, यहां कोई मजाक चल रहा है.’
More Stories