वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर को पड़ा दिल का दौरा, आईसीयू में भर्ती
Advertisement
trendingNow1545870

वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर को पड़ा दिल का दौरा, आईसीयू में भर्ती

डॉक्टरों का कहना है कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब नहीं हैं और वह जल्द ही सेहतमंद हो जाएंगे.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

ब्रिजटाउन (बारबाडोस): वेस्टइंडीज के महान क्रिकेट खिलाड़ी सर एवर्टन वीक्स को गुरुवार को दिल का दौरा पड़ा. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 94 साल के वीक्स को यहां के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

उनकी तबीयत हालांकि ज्यादा खराब नहीं हैं और वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे. वीक्स ने वेस्टइंडीज के लिए 48 टेस्ट मैचों में 4,455 रन बनाए हैं. उनके नाम लगातार पांच टेस्ट पारियों में शतक जमाने का रिकॉर्ड जो उन्होंने 1949 में बनाया था. ऐसा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं.

वीक्स वेस्टइंडीज के मशहूर तीन डब्ल्यू में से एक थे. उनके साथ दो अन्य सर फ्रैंक वारेल और सर क्लाइड वालकोट थे.

वीक्स ने 1957-58 में पाकिस्तान के खिलाफ चोट के कारण खेल को अलविदा कह दिया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news