World Cup 2019: इंग्लैंड ने ‘दागी क्रिकेटर’ को विश्व कप की टीम से बाहर किया
Advertisement

World Cup 2019: इंग्लैंड ने ‘दागी क्रिकेटर’ को विश्व कप की टीम से बाहर किया

ईसीबी की ओर से एश्ले जाइल्स ने कहा कि वे नहीं चाहते कि विश्व कप से पहले किसी विवाद के कारण टीम का ध्यान भटके. 

एलेक्स हेल्स 70 वनडे, 60 टी20 और 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वे आईपीएल में मुंबई और हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: मेजबान इंग्लैंड को क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2019) शुरू होने से एक महीने पहले डोपिंग का डंक लग गया है. उसे विश्व कप की टीम में चुने गए अपने स्टार ओपनर एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा है. एलेक्स हेल्स कुछ दिन पहले ड्रग टेस्ट में फेल हो गए थे. इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन्हें 21 दिन के लिए निलंबित कर दिया था. लेकिन पूर्व क्रिकेटर से लेकर प्रशंसक तक  ईसीबी के इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे. वे कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आईसीसी विश्व कप (World Cup 2019) 30 मई से शुरू होगा. 

ईसीबी (ECB) ने एलेक्स हेल्स को विश्व कप की टीम से बाहर होने की जानकारी बयान जारी कर दी है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक ईसीबी ने कहा, ‘ईसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर (पुरुष क्रिकेट) एश्ले जाइल्स और चयनकर्ता एड स्मिथ ने इस बारे में फैसला ले लिया है. उन्होंने तय किया है कि एलेक्स हेल्स को विश्व कप की टीम में नहीं होना चाहिए. उनके टीम में बने रहने से अनावश्यक विवाद पैदा होगा, जिससे टीम का ध्यान भटक सकता है. हम नहीं चाहते कि विश्व कप से पहले या दौरान ऐसा कोई विवाद टीम को नुकसान पहुंचाए.’

यह भी पढ़ें: IPL-12: ‘बिग हिटर’ आंद्रे रसेल के टीम में होने से कप्तान कार्तिक को हो रही परेशानी

30 साल के एलेक्स हेल्स को पाकिस्तान से होने वाली सीरीज की टीम से भी हटा दिया गया है. इसलिए अब वे इस मैच के लिए आयरलैंड नहीं जाएंगे. उनकी जगह टीम में दूसरा खिलाड़ी चुना जाएगा. एलेक्स हेल्स 70 वनडे, 60 टी20 और 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 

पूर्व क्रिकेटर एश्ले जाइल्स (Ashley Giles) ने इस बारे में कहा, ‘हमने इस बारे में गंभीरता से विचार किया. हम नहीं चाहते कि विश्व कप से पहले टीम के सकारात्मक माहौल पर कोई भी विपरीत असर पड़े. हम चाहते हैं कि टीम का ध्यान सिर्फ खेल पर हो ना कि किसी विवाद पर. मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि एलेक्स हेल्स हमारी कोर क्रिकेटरों की टीम में शामिल रहेंगे. उन्हें आगे भी खेलने का मौका मिलेगा. यह उनके करियर का अंत नहीं है.’ 

एलेक्स हेल्स के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने उन्हें विश्व कप की टीम से हटाने की मांग की थी. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘एलेक्स हेल्स ने जो भी किया, उसके लिए कोई सहानुभूति नहीं है. वह दूसरी बार ड्रग टेस्ट में फेल हुआ है. उसे विश्व कप की टीम में बिलकुल भी नहीं होना चाहिए.’

 

Trending news