World Cup 2019: इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर बोले, 'न्यूजीलैंड हार का हकदार नहीं था'
topStories1hindi552309

World Cup 2019: इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर बोले, 'न्यूजीलैंड हार का हकदार नहीं था'

इंग्लैंड के 'धोनी' कहे जाने वाले बटलर ने न्यूजीलैंड की टीम को शानदार मुकाबले के लिए बधाई थी और प्रशंसा भी की.

World Cup 2019: इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर बोले, 'न्यूजीलैंड हार का हकदार नहीं था'

लंदन: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम हार की हकदार नहीं थी. इंग्लैंड के 'धोनी' कहे जाने वाले बटलर ने न्यूजीलैंड की टीम को शानदार मुकाबले के लिए बधाई थी और प्रशंसा भी की. उन्होंने आगे कहा कि कीवी हार के हकदार नहीं थे. बटलर ने कहा, "कोई भी टीम हार की हकदार नहीं थी. रोमांचक फाइनल मैच का क्रेडिट न्यूजीलैंड की टीम को जाता है. वे दुखी होंगे लेकिन वे हार के हकदार नहीं थे. निश्चित रूप से हार से उबरना मुश्किल होगा."  


लाइव टीवी

Trending news