World Cup 2019: टीम इंडिया की सेमीफाइनल में हार ने दिया सदमा, दो फैंस ने गंवाई जान
topStories1hindi551024

World Cup 2019: टीम इंडिया की सेमीफाइनल में हार ने दिया सदमा, दो फैंस ने गंवाई जान

विश्व कप में टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में हार से सदमे में आए 2 प्रशंसकों की मौत हो गई.

World Cup 2019: टीम इंडिया की सेमीफाइनल में हार ने दिया सदमा, दो फैंस ने गंवाई जान

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार भारतीय फैंस को घोर निराशा दे दी. टीम इंडिया से उसके फैंस को बहुत उम्मीदें थी. टीम ने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था और प्वाइंट टेबल में वह टॉप पर रही, लेकिन बारिश से प्रभावित मैच में दो दिन के सेमीफाइनल के दूसरे दिन पासा पलट गया. पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जब न्यूजीलैंड की पारी को 239 रन रोका तब तो लगा कि भारतीय टीम यह टारगेट आसानी से हासिल कर लेगी. लेकिन टीम इंडिया का टॉप आर्डर जैसे ही ढहा, टीम ऐसी दवाब में आई की अंत तक उबर न सकी और मैच का अंत भारत की 18 रन से हार से हुआ और टीम इंडिया के फैंस में निराशा छा गई जिसके कारण से सदमे में आए दो फैंस की बुधवार को मौत हो गई.


लाइव टीवी

Trending news