World Cup 2019: बांग्लादेश 48 रन से हराकर टॉप पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया
Advertisement
trendingNow1542549

World Cup 2019: बांग्लादेश 48 रन से हराकर टॉप पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया

विश्व कप में नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मैच  में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से मात दी. 

(फोटो :PTI)

नई दिल्ली/नॉटिंघम: आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) में बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश (Australia vd Bangladesh)   के बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिए 382 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 333 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 102 रन बनाए. उसके अलावा मेहमूदुल्लाह ने 69 रन, तमीम इकबाल ने 62 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, नाथन कुल्टर नाइल, और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए. एडम जाम्पा को एक विकेट मिला. 

बांग्लादेश 338/8 (50 ओवर)
49वें ओवर में स्टार्क ने मेहदी हसन को वार्नर के हाथों कैच कराया. मेहदी 6 रन बनाकर आउट हुए. इसी ओवर में मुशफिकुर रहीम ने अपनी सेंचुरी पूरी की. इसके बाद आखिरी ओवर में मुर्तजा ने स्टोइनिस को चौका लगाया. आखिरी गेंद पर मुर्तजा मैक्सवेल को कैच देकर आउट हुए.  मुशफिकुर रहीम- 102 रन. मुशरफे मुर्तजा- 6 रन. 

बांग्लादेश 321/6 (48 ओवर)
46वें ओवर में कुल्टर नाइल ने पहले मेहमूदुल्लाह को पैट कमिंस के हाथों कैच कराया. उसकी अगली ही गेंद पर शब्बीर रहमान भी बोल्ड हो गए. 47वें ओवर में स्टार्क ने 6 रन दिए. 48वें ओवर में रहीम ने स्टोइनिस को दो चौके लगाए. मुशफिकुर रहीम- 96 रन. मेहदी हसन 6 रन. 

बांग्लादेश 300/4 (45 ओवर)
44वें ओवर में मेहमूदुल्लाह ने अपनी फिफ्टी पूरी की और दो चौके निकाले. 45वें ओवर में मेहमूदुल्लाह ने पैट कमिंस को एक छक्का लगाया. इस ओवर में बांग्लादेश के 300 रन पूरे हुए. मुशफिकुर रहीम- 83 रन. मेहमूदुल्लाह- 67 रन.

बांग्लादेश 277/4 (43 ओवर)
41वें ओवर में स्टोइनिस ने चार रन दिए. उसके बाद मेहमूदुल्लाह ने जाम्पा को दो छक्के लगाए. 43 ओवर में पैट कमिंस ने 13 रन दिए.  मुशफिकुर रहीम- 79 रन. मेहमूदुल्लाह- 48 रन

बांग्लादेश 245/4 (36-40 ओवर)
36वें ओवर में रहीम ने स्टार्क को चौका लगाया. ओवर में 8 रन आए. 37वें ओवर में पैट कमिंस ने तीन रन दिए. 38वें ओवर में रहीम ने स्टार्क को चौका लगाया. 39वें ओवर में स्टोइनिस ने 8 रन दिए. 40वें ओवर में रहीम ने जाम्पा को एक चौका लगाया. उसके बाद मेहमूदुल्लाह ने भी एक चौका लगाया. मुशफिकुर रहीम- 75 रन. मेहमूदुल्लाह- 28 रन. 

बांग्लादेश 208/4 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में कुल्टर नाइल ने तीन रन दिए. उसके बाद एडम जाम्पा के ओवर में ही केवल चार रन गए. 33वें ओवर में रहीम और मेहमूदुल्लाह ने एक-एक चौका निकाला. 34वें ओवर में मेहमूदुल्लाह ने जाम्पा को चौका लगाया और बांग्लादेश के 200 रन पूरे किए. उसके बाद रहीम ने पैट कमिंस को चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. मुशफिकुर रहीम- 52 रन. मेहमूदुल्लाह- 15 रन. 

 

बांग्लादेश 177/4 (36-30 ओवर)
26वें ओवर में पैट कमिंस ने तीन रन दिए. 27वें ओवर में बागंलादेश के 150 रन पूरे हुए. उसके बाद रहीम ने स्टार्क को चौका लगाया. 28वें ओवर में लिटन दास ने पैट कमिंस को दो चौके लगाए. 29वें ओवर में लिटन दास ने कुल्टर नाइल को चौका लगाया. ओवर में 8 रन आए. इसके अगले ओवर में लिटन दास को एडम जाम्पा ने एलबीडब्ल्यू आउट कराया. लिटन दास ने रीव्यू भी लिया लेकिन वे अंपायर्स कॉल में आउट करार दिए गए. दास ने 17 गेंदों पर 20 रन बनाए. मुशफिकुर रहीम- 35 रन. मेहमूदुल्लाह- 1 रन.

 

बांग्लादेश 146/3 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में तमीम ने स्टोइनिस को चौका लगाया. उसके अगले ओवर में रहीम ने जाम्पा को छ्क्का लगाया. 23वें ओवर में स्टार्क ने 6 रन दिेए. 24वें ओवर में तमीम ने जाम्पा को एक चौका लगाया और बांग्लादेश के लिए 9 रन आए. इसके बाद स्टार्क ने तमीम को बोल्ड कर दिया. तमीम 74 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए. स्टार्क ने इस ओवर में दो रन दिए. मुशफिकुर रहीम- 24 रन. लिटन दास- 1 रन.

बांग्लादेश 112/2 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में कुल्टर नाइल ने 7 रन दिए. 17वें ओवर की पहली गेंद पर तमीम ने स्टोइनिस को एक चौका लगाया. इस ओवर में स्टोइनिस ने 7 रन दिए. 18वें ओवर में एडम जाम्पा ने अपने पहले ओवर में चार रन दिए. इसी ओवर में बांग्लादेश के 100 रन भी पूरे हुए.19वें ओवर की पहली ही गेंद पर स्टोइनिस ने शाकिब को वार्नर की गेंद पर कैच कराकर बड़ा झटका दे दिया. शाकिब 41 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए. स्टोइनिस ने उस ओवर में तीन रन दिए. 20वें ओवर में रहीम ने जाम्पा को चौका लगाया. तमीम इकबाल- 45 रन. मुशफिकुर रहीम- 9 रन.

बांग्लादेश 84/1 (11-15 ओवर)
11वें ओवर में मैक्सवेल ने छह रन दिए. उसके बाद कुल्टर नाइल ने चार और फिर मैक्सवेल के ओवर में शाकिब ने दो चौके लगाए. तमीम इकबाल- 27 रन. 14वें ओवर में कुल्टर नाइल ने तीन रन दिए. फिर स्टोइनिस ने अपने पहले ओवर में छह रन दिए. 15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 86 रन बनाए थे.  तमीम इकबाल- 31 रन. शाकिब अल हसन- 36 रन.

बांग्लादेश 53/1 (6-10 ओवर)
छठे ओवर में तमीम इकबाल ने मैक्सवेल का स्वागत चौके से किया. उसके बाद उन्होंने पैट कमिंस के ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया. उस ओवर में कमिंस ने छह रन दिए. उसके बाद कुल्टर नाइल ने तीन रन दिए. इसी ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने शाकिब के खिलाफ एलबीडब्ल्यू का रीव्यू लेकर गंवा दिया. 9वें ओवर में शाकिब ने पैट कमिंस को चौका लगाया. कमिंस ने 8 रन दिए. उसके बाद शाकिब ने स्टार्क को भी एक चौका लगाया और टीम के 50 रन भी पूरे किए. ऑस्ट्रेलिया ने भी 10 ओवर में 53 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का कोई विकेट नहीं गिरा था. तमीम इकबाल- 23 रन. शाकिब अल हसन- 13 रन.

बांग्लादेश 226/4 (38 ओवर)
36वें ओवर में रहीम ने स्टार्क को चौका लगाया. ओवर में 8 रन आए. 37वें ओवर में पैट कमिंस ने तीन रन दिए. 38वें ओवर में रहीम ने स्टार्क को चौका लगाया.  मुशफिकुर रहीम- 65 रन. मेहमूदुल्लाह- 19 रन. 

बांग्लादेश 25/1 (1-5 ओवर)
मिचेल स्टार्क ने अपने पहले ओवर में 4 रन दिए. दूसरे ओवर में तमीम ने पैट कमिंस को एक चौका लगाया. उसके अगले ओवर में सरकार ने स्टार्क को दो चौके लगाए. इसके बाद कप्तान एरॉन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई. फिंच ने सौम्य सरकार को 10 रन के निजी स्कोर पर रनआउट कर बांग्लादेश को बड़ा झटका दे दिया. पांचवे ओवर में स्टार्क ने दो रन दिए. तमीम इकबाल- 9 रन. शाकिब अल हसन- 1 रन.

बांग्लादेश की पारी की शुरुआत तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने की. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने फेंका. 

ऑस्ट्रेलिया 381/5 (50 ओवर)
आखिरी ओवर में मुस्तफिजुर को स्टोइनिस ने दो चौके लगाए. मार्कस स्टोइनिस- 17 रन. एलैक्स कैरी- 11 रन.

ऑस्ट्रेलिया 368/5 (49 ओवर)
49वें ओवर में सौम्य सरकार को एलेक्स कैरी ने चौका लगाया. इसके बाद तेज बारिश के कारण अंपायर्स ने खेल रोक दिया. सरकार ने 9 रन दिए. मार्कस स्टोइनिस- 6 रन. एलैक्स कैरी- 9 रन.

ऑस्ट्रेलिया 359/5 (48 ओवर)
48वें ओवर की पहली गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान ने स्टीव स्मिथ को एलबीडल्ब्यू आउट किया. स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया का रीव्यू भी न बचा सका. स्मिथ केवल एक रन ही बना सके. मुस्तफिजुर ने ओवर में केवल 5 रन दिए. मार्कस स्टोइनिस- 3 रन.  एलैक्स कैरी- 3 रन.

ऑस्ट्रेलिया 354/4 (47 ओवर)
46वें ओवर में मैक्सवेल ने रुबेल को दो छक्के और दो चौके लगाकर ओवर से 25 रन बटोरे. इसके बाद मैक्सवेल ने सौम्य सरकार को छक्का लगाया और टीम के 350 रन भी पूरे हुए. अगली ही गेंद पर मैक्सवेल रनआउट हो गए. उन्हें शॉर्ट फाइन लेग पर रुबेल ने डायरेक्ट थ्रो से आउट किया. मैक्सवेल न 10 ओवर में 32 रन ठोके. इसके बाद उसी ओवर में उसमान ख्वाजा भी सौम्य सरकार की गेंद पर विकेट के पीछे रहीम को कैच देकर पवेलियन वापस लौट गए. ख्वाजा ने 72 गेंदों पर 89 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस- 1 रन. स्टीव स्मिथ- 1 रन.

ऑस्ट्रेलिया 321/2 (45 ओवर)
46 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 300 रन पूरे हुए. वार्नर ने रुबेल को दो चौके लगाए. 45वें ओवर में वार्नर ने सौम्य सरकार को पहली गेंद पर चौका लगाया और उसके बाद वार्नर शॉर्ट
 थर्ड मैन पर रुबेल को कैच देकर आउट हो गए. वार्नर ने 147 गेंदों में 166 रनों की पारी खेली. उसके बाद मैक्सवेल ने एक चौका भी निकाला.  उस्मान ख्वाजा- 84 रन. ग्लेन मैक्सवेल- 7 रन. 

ऑस्ट्रेलिया 296/1 (43 ओवर)
41वें ओवर में वार्नर ने शाकिब को एक चौका और छक्का लगाया. इस ओवर में 13 रन निकले. इसके बाद ख्वाजा ने मुस्तफिजुर को चार चौके लगाए. इसी ओवर में वार्नर-ख्वाजा की 150 रन की साझेदारी पूरी हुई. इस ओवर में 19 रन आए. 43वें ओवर में डेविड वार्नर ने मुर्तजा को छक्का लगाया और उसके बाद अपने 150 रन पूरे किए. इसके बाद ख्वाजा ने एक चौका लगाया. डेविड वार्नर- 151 रन. उस्मान ख्वाजा- 82 रन.

ऑस्ट्रेलिया 250/1 (36-40 ओवर)
36वें ओवर में रुबेल ने केवल चार रन दिए. 37वें ओवर में मुस्तफिजुर ने 6 रन दिए. 38वें ओवर में वार्नर ने रुबेल को दो चौके लगाने के बाद अपनी फिफ्टी पूरी की. 39वें ओवर में मुस्तफिजुर को वार्नर ने चौका लगाने के बाद अगले ओवर में रुबेल को छक्का लगाया. इसी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 250 रन पूरे हो गए. डेविड वार्नर- 133 रन. उस्मान ख्वाजा- 54 रन.

ऑस्ट्रेलिया 208/1 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में ख्वाजा ने शाकिब को चौका लगाया. उसके बाद मेहदी हसन के ओवर में 9 रन आए जिसमें वार्नर का चौका शामिल रहा. 33वें ओवर में डेविड वार्नर ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक  पूरा किया. 34वें ओवर में मेहदी हसन ने 7 रन दिए. उसके बाद पहले वार्नर ने चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 200 के पार कर दिया. फिर ख्वाजा ने मुर्तजा को एक चौका और लगा दिया. डेविड वार्नर- 108 रन. उस्मान ख्वाजा- 40 रन. 

ऑस्ट्रेलिया 168/1 (26-30 ओवर)
26वें ओवर में मेहदी हसन ने और उसके बाद सौम्य सरकार ने पांच रन दिए. 28वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे हुए. 29वें ओवर में वार्नर ने फिर अपने हाथ खोले और सौम्य सरकार को दो चौके लगाए. ओवर से 12 रन आए. इसके बाद मेहदी हसन ने केवल तीन रन दिए. डेविड वार्नर- 99 रन. उस्मान ख्वाजा- 19 रन. 

ऑस्ट्रेलिया 139/1 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में बांग्लादेश को पहली सफलता सौम्य सरकार ने अपने पहले ओवर में दिलाई. सरकार ने फिंच को थर्ड मैन पर रुबेल हुसैन के हाथों कैच कराया. 22वें ओवर में मेहदी हसन ने दो रन दिए. 23वें ओवर में सौम्य सरकार ने दो रन दिए. इस ओवर में ख्वाजा के खिलाफ एक एलबीडब्ल्यू की अपील भी खारिज हुई. 24वें ओवर में मेहदी हसन ने 7 रन दिेए. उसके बाद सौम्य सरकार को ख्वाजा ने फाइन लेग पर एक चौका लगाया. डेविड वार्नर- 69 रन. उस्मान ख्वाजा- 10 रन.

ऑस्ट्रेलिया 117/0 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में फिंच ने मेहदी हसन को निशाने पर लिया और एक छक्का और एक चौका लगाया. 17वें ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हो गए. 18वें ओवर में मेहदी हसन ने केवल तीन रन दिेए. इसके बाद रुबेल के ओवर में 6 रन निकले. 20वें ओवर में फिंच ने मेहदी हसन को चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. एरॉन फिंच- 52 रन. डेविड वार्नर- 59 रन.

ऑस्ट्रेलिया 86/0 (11-15 ओवर)
11वें ओवर में मुर्तजा ने फिंच को एक चौका देने के साथ 7 रन दिए. अगले ओवर में शाकिब ने कोई बाउंड्री नहीं दी फिर भी 7 रन चले गए. इसके बाद रुबेल हुसैन ने अपने पहले ओवर में केवल 5 रन दिए. 14वें ओवर में वार्नर ने शाकिब को एक चौका और एक छक्का लगाया. उसके अगले ओवर में ही वार्नर ने अपनी फिफ्टी पूरी की. एरॉन फिंच- 33 रन. डेविड वार्नर- 50 रन.

ऑस्ट्रेलिया 53/0 (6-10 ओवर)
छठे ओवर में मुस्तफिजुर ने चार रन दिए. उसके बाद वार्नर ने मुर्तजा को एक चौका लगाया. 8वें ओवर में वार्नर ने मुस्फिजुर की बाउंसर पर शानदार छक्का लगाया. 9वें ओवर में मुर्तजा ने 3 रन दिए उसके बाद शाकिब के पहले ओवर में फिंच ने चौका लगा कर अपनी टीम के 50 रन पूरे किए. एरॉन फिंच- 24 रन. डेविड वार्नर- 26 रन. 

ऑस्ट्रेलिया 27/0 (1-5 ओवर)
पहले ओवर में फिंच ने मुर्तजा को और फिर दूसरे ओवर में वार्नर ने मुस्तफिजुर को चौका लगाया. इसके बाद मुर्तजा ने तीन रन दिए. चौथे ओवर में वार्नर ने फिर मुस्तफिजुर को चौका लगाया. उसके बाद पांचवे ओवर में फिंच ने मुर्तजा को पहली ही गेंद पर छक्का लगाया. ओवर की आखिरी गेंद पर शब्बीर ने प्वाइंट पर वार्नर का कैच छोड़ा. एरॉन फिंच- 13 रन. डेविड वार्नर- 12 रन. 

ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत एरॉन फिंच और डेविड वार्नर ने की. बांग्लादेश के लिए पहला ओवर मुशरफे मुर्तजा ने फेंका. 

क्या बदलाव हुए हैं टीमों में
बांग्लादेश की टीम में दो बदलाव किए गए हैं. सैफुद्दीन और मुसैद्दक हुसैन की जगह रुबैल और शब्बीर रहमान को टीम में शामिल किया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में तीन बदलाव किए गए हैं मार्कस स्टोइनिस, कुल्टर नाइस और एडम जाम्पा की वापसी हुई है. उन्हें केन रिचर्डसन, जेसन बेहरनडार्फ और शॉन मार्श की जगह टीम में शामिल किया गया है. 

मौसम और पिच
इस मैच में भी बारिश का साया  बताया जा रहा था. गुरूवार को दिन भर भी बारिश होने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन फिलहाल मौसम साफ है. और धूप निकली हुई है. वैसे तो पिच बल्लेबाजों के मुफीद ही रही है. जहां 300 के आसपास ही रन बनते रहे हैं, लेकिन बारिश के कारण गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी.

टीमें :
ऑस्ट्रेलिया:  एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन कुल्टर नाइल, एडम जाम्पा. 

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), मेहमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, शब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार और तमीम इकबाल.

Trending news