Bihar Samachar: इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही शुरुआती जांच में वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने के बाद दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
Trending Photos
Patna: बिहार में शराबबंदी के बीच शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. कई जिलों से शराब तस्करी की खबरें सामने आती है. इसी बीच राजधानी पटना के गौरीचक थाने से पुलिसवालों के शराब पीने का वीडियो वारयल (Viral Video) हुआ है. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह पुलिसवालों के शराब पीने का वीडियो सामने आया हो. इसके पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः पुलिस ने अवैध भट्ठियों को किया ध्वस्त, हजारों लीटर शराब नष्ट, कारोबारी फरार
गौरीचक थाने में शराब पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि थाने के मुंशी दिनेश यादव शराब पार्टी कर रहे हैं. वहीं, इस मामले को लेकर शराब पार्टी में शामिल एक पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.
वायरल वीडियो में मुंशी दिनेश यादव शराब पीते साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. वही, मुंशी के साथ एक और पुलिसकर्मी भी शराब पीते दिखाई दे रहा है. हालांकि, इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही शुरुआती जांच में वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने के बाद दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पर शराबबंदी कानून के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Siwan: पोल्ट्री फार्म से भारी मात्रा में शराब बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार
बिहार में शराबबंदी के दौरान पुलिसकर्मियों को शराब ना पीने की शपथ दिलाई गई है. ऐसे में शपथ लेने के बाद भी पुलिसकर्मी शराब पी रहे हैं. बता दें कि बिहार पूरी तरह से ड्राई स्टेट (Dry State) है और यहां पर शराब पीना और शराब रखना अपराध है.