Delhi में बीते 24 घंटे में हुए 3 Murder, बदमाशों के खौफ से दहली देश की राजधानी
Advertisement
trendingNow1882189

Delhi में बीते 24 घंटे में हुए 3 Murder, बदमाशों के खौफ से दहली देश की राजधानी

Husband Stabbed Wife In Delhi: दिल्ली के रोहिणी में पति ने अपनी पत्नी को सड़क पर गिराकर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है.

दिल्ली में पत्नी को मारते हुए पति की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में क्राइम (Crime) का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन मर्डर, रॉबरी और किडनैपिंग जैसे हिनियस क्राइम बढ़ रहे हैं. इस बीच दिल्ली के रोहिणी में पिछले 24 घंटे में दिन-दहाड़े हत्या की तीन वारदातों (Three Murders In Last 24 Hours In Delhi) को अंजाम दिया गया.

बदमाशों ने दो भाइयों पर की फायरिंग

शुक्रवार को दिल्ली के केएन काटजू मार्ग इलाके में मामूली सी बात पर रोडरेज में दो भाइयों को बदमाशों ने गोली मार दी. जिसमें लॉ स्टूडेंट की मौत हो गई थी. इसके अलावा शनिवार को विजय विहार इलाके में एक पति ने महज शक होने पर अपनी पत्नी को बाजार में दिनदहाड़े चाकू से कई बार गोदकर मार डाला. जिसका सीसीटीवी भी पुलिस को मिला है. पुलिस ने आरोपी पति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान हरीश मेहता के रूप में हुई है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.

VIDEO

कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या

वहीं तीसरी वारदात भी रोहिणी इलाके की है. जहां पैसे को लेकर हुए झगड़े में एक बेटे ने अपनी सौतेली मां की हत्या कर दी. मृतका की पहचान 45 साल की शकीला उर्फ मुन्नी के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस ने इस मामले में 24 साल के आरोपी मुस्तफा को पकड़ लिया है.

ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब! 'वर्जिनिटी टेस्ट' में फेल हुईं 2 बहनें तो पति ने दिया तलाक

रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि केएन काटजू मार्ग इलाके में हुई लॉ स्टूडेंट की हत्या के मामले में सुराग हमारे हाथ लगा है. जल्द ही केस सॉल्व कर लिया जाएगा. बाकी दो मर्डर में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मौत के बाद भी पत्नी के पेट में पति घोंपता रहा चाकू

विजय विहार इलाके में हुई महिला की दर्दनाक हत्या के मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़िता को चाकू मारने की जानकारी मिली थी. विजय विहार थाने में तैनात राकेश और मनोज इलाके में गश्त कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे. उस समय आरोपी हरीश अपनी पत्नी को सड़क पर गिराकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर रहा था. जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है.

जान लें कि आरोपी पति को मौके पर ही दबोच लिया गया. पुलिस ने शव को संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. आरोपी से पूछताछ में उसका नाम हरीश पता चला. जिससे मौके पर ही पूछताछ करने के बाद उसके परिवार को वारदात की जानकारी दी गई. आरोपी से पूछताछ करने के बाद महिला की पहचान नीलू के रूप में हुई. जो अपने परिवार के साथ बुध विहार इलाके में रहती थी. नीलू से आरोपी की शादी कुछ समय पहले ही हुई थी.

ये भी पढ़ें- पत्नी पर किया कातिलाना हमला, मरा समझ हाइवे पर छोड़ा, फिर

बता दें कि नीलू सफदरजंग अस्पताल में नौकरी करती थी. नीलू की यह दूसरी शादी थी. पहले पति से उसका तलाक हो चुका था. आरोपी नीलू की नौकरी से खुश नहीं था. वह उसको बोलता था कि नौकरी छोडकर वह केवल घर ही संभाले. लेकिन नीलू नौकरी करना चाहती थी. दोनों में इसी बात को लेकर कई बार झगड़ा भी हो चुका था. जिसके कारण नीलू अपने मायके बुध विहार में रहने लगी थी.

आरोपी को लगने लगा था कि नीलू नौकरी नहीं छोड़ना चाहती है. उसके किसी के साथ अवैध संबंध होंगे. इसी शक को लेकर वह परेशान रहने लगा था. नीलू को सबक सिखाने के लिए उसने चाकू का इंतजाम किया. नीलू को इलाके में देखकर आरोपी ने उसे रोका और कहासुनी के बीच उसको सड़क पर गिरा दिया. इससे बाद चाकू से अनगिनत वार उसके पेट और छाती पर किए. मरने के बाद भी वह उस पर चाकू से वार करता रहा.

डीसीपी प्रणव तयाल के मुताबिक, पुलिस को एक महिला की घर में घुसकर चाकू मारने की सूचना मिली थी. पुलिस उसे लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शकीला का उनके सौतेले बेटे मुस्तफा से पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी दौरान उसने अपनी मां की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. शकीला सेक्टर-26, रोहिणी में परिवार के साथ रहती थी. उसके पति की बहादुरगढ़ में टायर पंचर की दुकान है.

LIVE TV

Trending news