Gopalganj Samachar: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
Trending Photos
Gopalganj: पंचदेवरी प्रखंड के कटेया थाना अंतर्गत जमुनहा बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सरकारी शिक्षक को गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि यह हत्या बदमाशों ने AK-47 से की है. इसके दो खोखा बरामद गया है. फिलहाल पुलिस बरामद खोखे व सीसी टीवी कैमरे के फुटेज से बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
दरअसल कटेया थाना क्षेत्र के जमुनाहा बाजार निवासी तीर्थराम सिंह के पुत्र मृतक दिलीप सिंह पेशे से सरकारी शिक्षक थे. वह पास के ही सरकारी विद्यालय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर थे. उनके भाई राजेंद्र सिंह जमुनाहा बाजार में मिट्टी-बालू का व्यवसाय करता है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में अपराधी बेखौफ, दिन-दहाड़े कैश वैन से पैसा लूटने का किया प्रयास, गार्ड को मारी गोली
मृतक के भाई ने बताया कि 'आज थोड़ी देर के लिए मेरे भाई दुकान से बाहर निकले वैसे ही दुकान पर कुर्सी लगाकर बैठे मृतक भाई दिलीप सिंह पर बदमाशों ने गोली की बौछार कर दी. इस दौरन चार गोली लगने से उनकी मौत हो गई.'
उन्होंने कहा कि 'बदमाश मेरे दूसरे भाई राजेन्द्र सिंह को मारने आए थे लेकिन वह मौके पर नहीं थे. लेकिन दुर्भाग्यवश शिक्षक भाई ही वहां बैठ गया था. तभी नौ बदमाशों ने Ak-47 से हमला कर दिया. इससे 4 गोली लगने से उनकी मौत हो गई.'
वहीं, बदमाशों द्वारा हत्याकर फरार होते का विडियो सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि बदमाश किस तरह बेखौफ होकर आसानी से बाइक पर सवार होकर भाग गए. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व बरामद खोखा के आधार पर जांच में जुटकर बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए छापेमरी तेज कर दी है.
ये भी पढ़ेंः Bettiah: चोरी के आरोप में 2 शातिर गिरफ्तार,1 आरोपी पुलिस हिरासत से हुआ था फरार
इस घटना से आक्रोशित स्थानीय दुकानदार व परिजनों ने जमुनाहा बाजार के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 'पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'
(इनपुट-मधेश तिवारी)