यूपी पुलिस के आपातकाल सेवा डायल 112 व्हाट्स एप नंबर पर किसी अज्ञात शख्स ने मैसेज भेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी यूपी पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 112 के Whatsapp नंबर पर मैसेज भेजकर दी गई है. धमकी भरा मैसेज आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. घटना 29 अप्रैल की है.
UP: लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं के लिए ई-पास शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित
कंट्रोल रूम पर मौजूद कर्मचारियों ने मैसेज देखने के बाद अधिकारियों को इसकी सूचना दी. संदिग्ध के खिलाफ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में कंट्रोल रूम डायल 112 के आपरेशन कमांडर अंजुल कुमार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. सर्विलांस टीम की मदद से धमकी देने वाले नंबर और उसके मालिक को ट्रेस किया जा रहा है.
देर शाम को आया मैसेज
29 अप्रैल की देर शाम को पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर एक Whatsapp मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि पांच दिन बाद मुख्यमंत्री के साथ बड़ा हादसा होगा. इसमें लिखा था कि मेरा चार दिन में जो करना है कर लो, पांचवें दिन मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath को मार दूंगा. इस मैसेज के आते ही हड़कंप मच गया.
आपरेशन कमांडर कंट्रोल रूम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
यह सूचना आपरेशन कमांडर मुख्यालय अंजुल कुमार को दी गई. अंजुल कुमार ने इस बात से आलाधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने एडीसी सुरक्षा मुख्यालय समेत अन्य को ये जानकारी दी. आपरेशन कमांडर कंट्रोल रूम अंजुल कुमार की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धमकी देने वाले नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया.
Mainpuri Gram Panchayat Chunav Results: पिंकी देवी बनी प्रधान, परिणाम से पहले हार गई जिंदगी की जंग
सीएम योगी को कई बार मिल चुकी है धमकी
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई हो. इससे पहले भी आगरा में पिछले साल नवंबर और दिसंबर में सीएम योगी धमकी देने के दो अलग-अलग मामले सामने आए थे. इसके अलावा मई महीने में भी सीएम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. सीएम योगी को जान से मारने की पहले भी धमकियां मिलती रही हैं. इससे पहले से ही सीएम योगी आतंकवादियों के निशाने पर रहे हैं
इसी साल जनवरी में भी मिली थी जान से मारने की धमकी
इसी साल जनवरी में भी यूपी के सीएम योगी (CM Yogi) को मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी. डायल 112 के वॉट्सएप नंबर पर मैसेज में कहा गया है ,"जान से मारेंगे 24 घंटों के अंदर, खोज सकते हो तो खोज लो, एके-47 से 24 घंटे के अंदर मार दूंगा''. पुलिस ने छानबीन करने के बाद आरोपित को आगरा से गिरफ्तार किया था. मैसेज भेजने वाला नाबालिग था. इस मामले में भी आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के पास से पकड़ा गया 1573 ग्राम सोना, इस तरह छुपा कर ला रहा था लाखों का सोना
WATCH LIVE TV