मुंबई: करोड़ों रुपये की कोकीन के साथ हत्थे चढ़ा कीनियाई नागरिक, गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1530942

मुंबई: करोड़ों रुपये की कोकीन के साथ हत्थे चढ़ा कीनियाई नागरिक, गिरफ्तार

मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) की बांद्रा इकाई ने शुक्रवार रात यह बरामदगी की. जांच में उसके पास से तीन करोड़ छह हजार रुपये मूल्य की उच्च गुणवत्ता का आधा किलोग्राम से अधिक कोकीन बरामद हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई: महानगर के कई हिस्से में ‘‘उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन’’ की कथित आपूर्ति करने वाले केन्या के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया है, जिसका बाजार मूल्य तीन करोड़ रुपए है. मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) की बांद्रा इकाई ने शुक्रवार रात यह बरामदगी की.

एक अधिकारी ने बताया, कार्टर रोड इलाके में एएनसी की गश्त टीम ने एक व्यक्ति को रोककर उससे हरा थैला जब्त किया. जांच में उसके पास से तीन करोड़ छह हजार रुपये मूल्य की उच्च गुणवत्ता का आधा किलोग्राम से अधिक कोकीन बरामद हुई. व्यक्ति की पहचान केन्याई नागरिक डेविड लेमरॉन ओल तुबुलाई के तौर पर हुई. 

लाइव टीवी देखें

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी जांच में पता चला कि वह खार, जुहू और वार्सोवा जैसे पॉश इलाकों में कोकीन के तस्करों में शामिल है. उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.

Trending news