Pregnant Woman Kills Husband: प्रेग्नेंट पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, संबंध बनाने को कर रहा था मजबूर
Advertisement
trendingNow1853058

Pregnant Woman Kills Husband: प्रेग्नेंट पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, संबंध बनाने को कर रहा था मजबूर

Pregnant Woman Kills Husband: 5 महीने की प्रेग्नेंट होने के बावजूद पति उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. जब पत्नी ने उसकी बात नहीं मानी तो पति उसे टॉर्चर करने लगा. इससे परेशान होकर महिला ने खौफनाक कदम उठा लिया.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

ईरोड: तमिलनाडु के ईरोड में एक सनसनीखेज वारदात हो गई. दरअसल यहां 5 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी ने अपने पति को इसलिए मार (Pregnant Woman Kills Husband) दिया क्योंकि वह उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध (Forced Sexual Relationship) बनाना चाहता था. बार-बार दबाव डालने के बाद पत्नी को गुस्सा आ गया और उसने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. ये मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

प्रेग्नेंट महिला ने पति को दी दर्दनाक मौत

बता दें कि पति की हत्या करने के बाद आरोपी महिला ने पुलिस (Police) के सामने सरेंडर कर दिया. आरोपी महिला ने बताया कि उसने अपने पति को खाने में कीटनाशक मिलाकर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

जान लें कि आरोपी महिला का नाम मैथिली है. उसकी शादी पीड़ित नंद कुमार के साथ 8 महीने पहले ही हुई थी. पांच महीने पहले महिला प्रेग्नेंट (Five Month Pregnant Woman) हो गई थी.

ये भी पढ़ें- 700 झीलों से सैलाब का खतरा, ग्राउंड जीरो से जानिए कैसे बन रहीं तबाही की वजह

VIDEO

संबंध नहीं बनाए तो पति करने लगा टॉर्चर

गौरतलब है कि नंद कुमार खेती का काम करता था. नंद कुमार की मैथिली से शादी दूसरी थी. आरोप के मुताबिक, 5 महीने की प्रेग्नेंट होने के बावजूद नंद कुमार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. जब मैथिली ने उसकी बात नहीं मानी तो नंद कुमार उसे टॉर्चर करने लगा.

पति को मारने के बाद महिला ने किया सरेंडर

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बीते 28 जनवरी को आरोपी महिला ने अपने पति को खाने में कीटनाशक मिलाकर दे दिया. जिसके बाद 3 दिन बाद 31 जनवरी को पीड़ित को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. फिर 16 दिन इलाज चलने के बाद नंद कुमार की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- पाक-चीन के लिए काल हैं ये टैंक, युद्ध भूमि में उतरते ही कर देते हैं दुश्मन का खात्मा

इस मामले पर अधियुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एस. रवि ने कहा कि नंद कुमार ने 15 फरवरी को अस्पताल में आखिरी सांस ली. जिसके बाद अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी. फिर बीते शुक्रवार को आरोपी महिला मैथिली ने सरेंडर कर दिया. इसके बाद कोर्ट ने मैथिली को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

LIVE TV

Trending news