Katihar Crime News: सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि चोर एक झोले में मूर्तियों को छुपा कर घटना स्थल से फरार हो गए.
Trending Photos
Katihar: बिहार के कटिहार में ठाकुरबाड़ी मंदिर से राधा-कृष्ण और रुक्मिणी की अष्टधातु की मूर्ति के चोरी होने का मामला सामने आया है. चोर अष्टधातु मूर्ति के साथ पांच श्वेत शालिग्राम की मूर्ति को भी चुरा कर ले गए हैं. घटना कुर्सेला थानाक्षेत्र के अयोध्यागंज बाजार में ठाकुरबाड़ी की है.
वहीं, इस घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि चोर एक झोले में मूर्तियों को छुपा कर घटना स्थल से फरार हो गए. चोरों ने देर रात ठाकुरबाड़ी का ताला तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया है.
इधर, पुलिस सीसीटीवी में कैद चोरों की तस्वीरों से उनकी पहचान करने में जुट गई है. घटना को लेकर ठाकुरबाड़ी में 30 वर्षों से पूजा-पाठ कर रहे पुजारी का कहना है कि 'चोर ठाकुरबाड़ी मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अष्टधातु से चिन्हित राधा, कृष्ण, रुक्मणी की मूर्ति के साथ-साथ श्वेत शालिग्राम की पांच छोटी मूर्ति भी उठा ले गए.'
ये भी पढ़ें- Bihar: वायु-रेल यातायात पर दिखने लगा चक्रवात 'यास' का असर, भारी बारिश के कारण उड़ानों का परिचालन बंद
पुजारी ने बताया कि 'यह चोरी की पहली घटना नहीं है, बल्कि वर्ष 2011 में भी यहां एक बार मूर्ति की चोरी हो चुकी है. लेकिन तब पुलिस प्रशासन के प्रयास पर मूर्तियों को वापस बरामद कर लिया गया था.'
घटना को लेकर मौके पर पहुंची कुर्सेला थाना पुलिस का कहना है कि 'पुलिस सीसीटीवी से मिली तस्वीरों के आधार पर संदिग्धों के खिलाफ सुराग खंगालने में जुटी है.'
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि 'मूर्ति बेशकीमती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूर्ति की कीमत कई लाखों की होगी.'
(इनपुट- राजीव रंजन)