मुख्तार अंसारी के बेटों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, इनाम घोषित; जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1748542

मुख्तार अंसारी के बेटों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, इनाम घोषित; जानें पूरा मामला

माफिया मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों पर लखनऊ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

फाइल फोटो

लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों पर यूपी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने मुख्तार के दोनों बेटों उमर और अब्बास पर 25-25 हजार का इनाम घोषित​ किया है. वहीं पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खिलाफ बी-वारंट भी तैयार किया है.

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया, 'वारंट और इनाम की कार्रवाई सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण को लेकर दर्ज मुकदमे में की गई है. अब इनाम घोषित होने के बाद दोनों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है.'

ये भी पढ़ें: फिर सामने आया चीन का असली चेहरा, शांति की बातों के बीच दी गीदड़भभकी

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मुख्तार और उसके दोनों बेटों पर लखनऊ के डालीबाग कालोनी में निष्क्रान्त जमीन पर दो टॉवर का निर्माण कराया था जिसे एलडीए ने 27 अगस्त को गिरा दिया था. इस मामले में जियामऊ के लेखपाल सुरजन लाल ने तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. मुख्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है और उसके खिलाफ भी बी-वारंट तैयार है. जल्द ही पुलिस मुख्तार से पूछताछ के लिए पंजाब जा सकती है.

ये भी देखें-

Trending news