बिहार से लगा पूर्वी यूपी का जिला देवरिया आजादी से पहले ही गोरखपुर से अलग हुआ था. बाद में देवरिया से कुशीनगर अलग जिला बन गया. 'देवरिया' शब्द का मतलब ऐसे स्थान से होता है जहां मंदिर होते हैं. देवरिया का पुराना नाम 'देवपुरिया' मिलता है. देवरिया जिले में ही देवरहा बाबा ने आश्रम बनाया था. एक रिपोर्ट के अनुसार देवरिया लोकसभा सीट पर ब्राह्मण 27 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लोग 14 प्रतिशत, मुस्लिम 12 प्रतिशत, वैश्य 8 प्रतिशत, कुर्मी-क्षत्रिय, कायस्थ और राजभर 5-5 प्रतिशत के करीब हैं. देवरिया में वोटर करीब 18 लाख हैं. इसमें महिलाएं 8 लाख के करीब हैं. देवरिया लोकसभा सीट में पांच विधानसभाएं आती हैं. इसमें पथरदेवा, देवरिया सदर, रामपुर कारखाना, तमुकुहीराज और फाजिलनगर सीट शामिल हैं.
और पढ़ें