BSE Odisha 10th result 2019: ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 70.78 फीसदी हुए पास
Advertisement

BSE Odisha 10th result 2019: ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 70.78 फीसदी हुए पास

BSE Odisha 10th Result 2019 Declared:इस साल 70.78 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं.

पिछले साल 10वीं बोर्ड में 76.23 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. (प्रतीकात्मक)

नई दिल्ली: ओडिशा बोर्ड ( BSE Odisha 10th Result 2019) ने 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (BSE), ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट  bseodisha.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट का ऐलान सुबह 11 बजे किया गया. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा orissaresults.nic.in पर भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. पहले बोर्ड की वेबसाइट bseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर जाएं.
2. यहां BSE Odisha 10th Result 2019 का रिजल्ट ब्लिंक करता दिख रहा होगा. यहां क्लिक करना है.
3. यहां रोल नंबर समेत अन्य जानकारी भरनी होगी, जिसके बाद सबमिट करना है.
4. सारी जानकारी सबमिट करने बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगी. भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
5. छात्र examresults.net और  indiaresults.com पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.

मैसेज द्वारा चेक करें रिजल्ट
छात्र मैसेज द्वारा भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें RESULT स्पेस देकर रोल नंबर टाइप करें और 56263 पर भेज दें.

इस साल 5.23 लाख छात्र 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी से 8 मार्च के  बीच किया गया था. कुल 70.78 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. पिछले साल 10वीं बोर्ड में 76.23 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे.

Trending news