CGBSE 12th and 10th Result 2019: 10वीं में निशा पटेल और 12वीं में योगेंद्र वर्मा ने किया टॉप
Advertisement
trendingNow1525208

CGBSE 12th and 10th Result 2019: 10वीं में निशा पटेल और 12वीं में योगेंद्र वर्मा ने किया टॉप

Chhattisgarh CG Board Class 10th, 12th Result Declared: 10वीं टॉपर निशा ने 99.3 फीसदी और 12वीं टॉपर योगेंद्र ने 97.4 फीसदी स्कोर किया है.

10वीं की परीक्षा में कुल 68 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में कुल 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं. (फाइल)

नई दिल्ली: Chhattisgarh CG Board Class 10th, 12th Result 2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे सामने आ गए हैं. इस साल दोनों कक्षाओं के करीब 6 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in. पर देखे जा सकते हैं. इसके अलावा results.cg.nic.in, examresults.net और indiaresults.com पर भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. 10वीं के छात्र HIGH SCHOOL (10th) EXAMINATION RESULT - YEAR 2019 पर जाएं. यहां दो सर्वर बना हुआ है.
3. 12वीं के छात्र HIGHER SECONDARY (12th) EXAMINATION RESULT - YEAR 2019 पर जाएं, यहां भी दो सर्वर बने हुए हैं.
4. यहां आपसे रोल नंबर समेत अन्य जानकारियां मांगी जाती हैं.
5. सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट करें, रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगी. इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.

10वीं की परीक्षा में कुल 68 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में कुल 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं. 10वीं की परीक्षा में कुल 68 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में कुल 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं. निशा पटेल 10वीं में टॉप की हैं. उन्होंने 99.3 फीसदी स्कोर किया है. पिछले साल 10वीं बोर्ड में 61.04 फीसदी छात्र पास हुए थे. 12वीं में योगेंद्र वर्मा ने टॉप किया है. उन्होंने 97.4 फीसदी स्कोर किया है. इस साल कुल 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पिछले साल से 1.64 फीसदी छात्र ज्यादा पास किए हैं.

Trending news