Daily Current Affairs 28 June 2022: देखें 28 जून 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11235731

Daily Current Affairs 28 June 2022: देखें 28 जून 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 28 June 2022: हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

Daily Current Affairs 28 June 2022: देखें 28 जून 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 28 June 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - अंतर्राष्ट्रीय MSME दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब - 27 जून को 

सवाल 2 - हाल ही में किस राज्य में पहली बार "दुर्लभ मांसाहारी पौधों" की प्रजाती मिली है?
जवाब - उत्तराखंड

सवाल 3 - रणजी ट्रॉफी 2022 का खिताब किसने जीता है?
जवाब - मध्य प्रदेश 

सवाल 4 - किसने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) मसौदे को मंजूरी दी है? 
जवाब - नितिन गडकरी

सवाल 5 - भारत के किस राज्य में "वन हेल्थ अप्रोच" लांच होगी?
जवाब - बेंगलुरु

Daily Current Affairs 27 June 2022: देखें 27 जून 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

सवाल 6 - भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब - अनिल खन्ना

सवाल 7 - UN Ocean Conference 2022 का आयोजन कहां हो रहा है?
जवाब - पुर्तगाल

सवाल 8 - नवजीत ढिल्लों ने कोसानोव मेमोरियल 2022 एथलेटिक्स मीट में कौन सा पदक जीता है?
जवाब - स्वर्ण पदक 

सवाल 9 - किस राज्य ने वाहन निगरानी प्रणाली "सुरक्षा मित्र परियोजना" की शुरूआत की है?
जवाब - केरल

सवाल 10 - किसने Blinkit के अधिग्रहण की घोषणा की है?
जवाब - जोमेटो (Zomato)

Trending news