DU UG Admission 2022: आज नहीं जारी होगी CSAS फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट, कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
Advertisement

DU UG Admission 2022: आज नहीं जारी होगी CSAS फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट, कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

DU UG Admission 2022: एडमिशन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा, जिसके बाद लिस्ट जारी की जा सकती है.  

DU UG Admission 2022: आज नहीं जारी होगी CSAS फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट, कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

DU UG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) की पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी करने को एक दिन के लिए टाल दिया है. डीयू एडमिशन सीएसएएस की पहली अलॉटमेंट लिस्ट (DU Admission CSAS First Allotment List) जो आज, 18 अक्टूबर को शाम 5 बजे जारी होनी थी, वो अब कल 19 अक्टूबर को जारी की जाएगी. डीयू एडमिशन 2022 सीएसएएस यूजी फर्स्ट फेज अलॉटमेंट लिस्ट (DU Admission 2022 CSAS UG First Phase Allotment List) इस ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जारी होगी. डीयू यूजी राउंड -1 मेरिट लिस्ट (DU UG Round-1 Merit List) छात्रों द्वारा प्रेफरेंस भरने के दौरान चुने गए पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के कॉम्बिनेशन के आधार पर तैयार की जाएगी.

कल होगी सेंट स्टीफंस कॉलेज के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई  
दरअसल, एडमिशन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के आदेश के खिलाफ डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज (St Stephen's College of DU) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) बुधवार को सुनवाई करेगा. उच्च न्यायालय (High Court) ने कॉलेज को डीयू द्वारा तैयार की गई एडमिशन पॉलिसी का पालन करने के लिए कहा है, जिसके अनुसार अपने यूजी पाठ्यक्रमों में गैर-अल्पसंख्यक छात्रों को एडमिशन देते समय कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 के स्कोर को 100 प्रतिशत वेटेज देना होगा. हालांकि, सेंट स्टीफंस कॉलेज हर कैटेगरी के छात्रों को एडमिशन देने के लिए सीयूईटी को केवल 85 फीसदी वेटेज देना चाहता है और इंटरव्यू को 15 फीसदी वेटेज.

शेड्यूल में हो सकता है बदलाव
डीयू यूजी सीएसएएस मेरिट लिस्ट (DU UG CSAS Merit List) से संतुष्ट होने वाले छात्रों को अपनी स्वीकृति (Acceptance) जमा करनी होगी. पहले स्वीकृति जमा करने की तारीख 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच थी, लेकिन अब, जब सीएसएएस मेरिट लिस्ट की तारीख को टाल दिया गया है, तो विश्वविद्यालय निर्धारित तिथियों को भी स्थगित कर सकता है. डीयू यूजी छात्रों द्वारा स्वीकृति जमा करने के बाद, कॉलेज ऑनलाइन एप्लिकेशन को वेरिफाइ और अप्रूव करेंगे. इसके अलावा बता दें कि छात्रों द्वारा एडमिशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर 2022 थी. विश्वविद्यालय शायद इसमें भी बदलाव कर सकता है.

Trending news