Quiz: लड़की से नाम पूछा, जवाब मिला पिता से पहले और मां के बाद जो लगता है, वही नाम है
Advertisement
trendingNow11897962

Quiz: लड़की से नाम पूछा, जवाब मिला पिता से पहले और मां के बाद जो लगता है, वही नाम है

General Knowledge Questions: केवल स्कूल कॉलेज की ही किताबें काम नहीं आती हैं इनके साथ-साथ देश दुनिया की जानकारी भी होना जरूरी है जो जनरल नॉलेज से हो सकती है.

Quiz: लड़की से नाम पूछा, जवाब मिला पिता से पहले और मां के बाद जो लगता है, वही नाम है

General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - वह कौन है जो दिन में होता है लेकिन रात में नहीं?
जवाब 1 - सूरज ही वो चीज है, जो दिन में होता है लेकिन रात में नहीं.

सवाल 2 - ऐसी कौन सी चीज है जो पहनते भी हैं और खाते भी हैं?
जवाब 2 - लौंग, जिसे महिलाएं नाक में पहनती हैं और इसका उपयोग मसालों में भी किया जाता है.

सवाल 3 - ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है?
जवाब 3 - सीढ़ियां ही वो चीज हैं जो उतरती भी है और चढ़ती भी है. और इनके पैर भी नहीं होते हैं.

सवाल 4 - ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है? 
जवाब 4 - ठोकर ही वो चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है.

सवाल 5 - ऐसा कौन सा जानवर है जिसके रीढ़ की हड्डी नहीं होती है?
जवाब 5 - घोंघे अकशेरूकीय होते हैं, जिसका अर्थ है कि उनके पास रीढ़ की हड्डी नहीं है.

सवाल 6 - लड़की से नाम पूछा, जवाब मिला पिता से पहले और मां के बाद जो लगता है, वही नाम है?
जवाब 6 - पिता के पहले आता है 'श्री' और माता के नाम के बाद आता है 'देवी', इसलिए लड़की का नाम हुआ 'श्रीदेवी'.

Trending news