GK Quizz: यहां दिए गए जनरल नॉलेज के सवालों को पढ़कर आपको इंटरेस्ट आएगा. यहां पर उनके जवाब भी दिए गए हैं. यहां मेडिकल टर्म में इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों के अर्थ दिए गए हैं.
Trending Photos
GK Quizz: अक्सर हम बीमार होने पर डॉक्टर्स के पास जाते हैं, तो डॉक्टर हमें प्रिस्क्रिप्शन देते हैं, जो किसी दवा की तैयारी और उपयोग के लिए एक लिखित निर्देश होता है. इस प्रिस्क्रिप्शन में डॉक्टर की राइटिंग को समझना बड़ा मुश्किल होता है, लेकिन मेडिकल स्टोर में काम करने वालों के लिए उसे समझना मुश्किल नहीं होता.
वहीं, जब हम उस प्रिस्क्रिप्शन पर लिखे निर्देश पढ़ने बैठते हैं तो डॉक्टर की राइटिंग और निर्देश के रूप में लिखे संक्षिप्त अक्षरों को समझ पाना सबके बस की बात नहीं होती है. दवा लिखते समय जिन संक्षिप्ताक्षरों का आमतौर पर उपयोग किया जाता है, वे यहां दिए गए हैं, जो बताते हैं कि एक दवा को एक दिन में कितनी बार लेना चाहिए. हमें उम्मीद है कि ये जानकारी आपके बेहद काम आएगी...
ये लैटिन शब्द हैं और इनके पूर्ण रूप इस प्रकार हैं:
सवाल- ओडी./ओ.डी.(OD/o.d.) - Omnie die का मतलब क्या है?
जवाब- इसका मतलब है 'दिन में एक बार'
सवाल- बीडी./बी.आई.डी.(BD/b.i.d) - Bis in die का मतलब क्या है?
जवाब- इसका मतलब है 'दिन में दो बार'
सवाल- टीडीएस/टी.डी.एस.(TDS/t.d.s.) - Bis in die का मतलब क्या है?
जवाब- इसका मतलब है 'दिन में तीन बार'
सवाल- क्यूडीएस /क्यू.डी.एस.(QDS/q.d.s.) - Quarter in die का मतलब क्या है?
जवाब- इसका मतलब है 'दिन में चार बार'
इसे यहां और आसानी से समझा जा सकता है-