GK Quiz in Hindi: भारत के किस राज्य को "Garden of Spices" भी कहा जाता है?
Advertisement
trendingNow11645902

GK Quiz in Hindi: भारत के किस राज्य को "Garden of Spices" भी कहा जाता है?

General Knowledge Quiz: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए जनरल नॉलेज के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले GK सेक्शन की तैयारी कर सकते हैं.

GK Quiz in Hindi: भारत के किस राज्य को "Garden of Spices" भी कहा जाता है?

GK Quiz in Hindi: अगर आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के प्रश्न लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम के जनरल नॉलेज वाले सेक्शन को क्लियर कर लेंगे. 

सवाल 1 - किस शहर को एशिया का Las Vegas कहा जाता है?
(क) टोक्यो
(ख) नयी दिल्ली
(ग) मकाउ
(घ) बैंकाक

जवाब - (ग) मकाउ

- दरअसल मकाउ, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है. दुनिया में इस शहर की काफी ख्याति है. लोकप्रिय रूप से इसे Gambling Capital of the World के नाम से भी जाना जाता है. इसी वजह से इस शहर ने एशिया का Las Vegas होने का नाम कमाया है.

सवाल 2 - दिल्ली सल्तनत का अंतिम बादशाह कौन था?
(क) खिज्र खान
(ख) इब्राहिम लोदी
(ग) नसीरुद्दीन महमूद शाह
(घ) जहीरुद्दीन बाबर

जवाब - (ख) इब्राहिम लोदी

- दिल्ली सल्तनत का अंतिम बादशाह इब्राहिम लोदी था. इसने 1517-1526 ई. तक राज किया था.

सवाल 3 - भारतीय रेलवे के लोगो (Logo) में कितने सितारे होते हैं?
(क) 17
(ख) 15
(ग) 9
(घ) 24

जवाब - 17 सितारे

- भारतीय रेलवे के लोगो में कुल 17 सितारे होते हैं. दरअसल, ये 17 सितारे भारतीय रेलवे के 17 जोन के बारे में बताते हैं, जो पूरे देश में स्थित हैं.

सवाल 4 - किस राज्य को "Garden of Spices" कहा जाता है?
(क) कर्नाटक
(ख) आंध्र प्रदेश
(ग) केरल
(घ) पश्चिम बंगाल

जवाब - (ग) केरल

- केरल राज्य एक 'स्पाइस ट्रेड हब' है. केरल को भारत का Garden of Spices भी कहा जाता है, क्योंकि यहां कई प्रकार के मसाले उगाए व तैयार किए जाते हैं और यह पूरी दुनिया में लोकप्रिय है.

सवाल 5 - 1856 में पुनर्विवाह अधिनियम के प्रावधान का श्रेय किसे जाता है? 
(क) राजा राम मोहन राय
(ख) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(ग) लॉर्ड डलहौजी
(घ) मदन मोहन मालवीय

जवाब - (ग) लॉर्ड डलहौजी 

- हिंदू विधवाओं के पुनर्विवाह अधिनियम, 1856 का श्रेय लॉर्ड डलहौजी को जाता है. इस अधिनियम के अधिनियमित होने के बाद, पहली शादी 7 दिसंबर 1856 को उत्तरी कलकत्ता में हुई थी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।

Trending news