JEE Main & NEET Exam Date: अभी तक JEE Main और NEET की परीक्षा पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. बताया जा रहा है कि ये परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में आयोजित कराई जा सकती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: JEE Main & NEET Exam Date: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस वक्त देश में लगभग सभी परीक्षाएं रुकी हुई हैं. कई बोर्ड्स कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द कर चुके हैं. हालांकि, 12वीं की परीक्षा को लेकर संशय का बरकरार है. ठीक यही स्थिति देश की बड़े एंट्रेंस एग्जाम का भी है. अभी तक JEE Main और NEET की परीक्षा पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. बताया जा रहा है कि ये परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में आयोजित कराई जा सकती है.
Career Tips: CBI ऑफिसर बनने के लिए पास करनी होती ये परीक्षा, ऐसे बनते हैं चीफ
सितंबर में हो सकती NEET UG की परीक्षा
टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इन परीक्षाओं को आयोजित कराने पर विचार कर रहा है. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि JEE Main जुलाई के लास्ट और अगस्त के शुरुआत में कराई जा सकती है. इसके अलावा NEET UG की परीक्षा सितंबर में हो सकती है. इसके लिए जुलाई में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
सीबीएसई की परीक्षा के बाद तय होगी यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम की डेट
इस रिपोर्ट बताया गया है कि सेंट्रेल यूनिवर्सिटीज़ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा पर निर्भर है. गौरतलब है कि सीबीएसई की परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से 25 मई तक सुझाव मांगें हैं. बताया जा रहा है कि जून की शुरुआत में इस बात पर भी फैसला कर ले लिया जाएगा.