उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि बदली, जानें नया शेड्यूल
Advertisement
trendingNow1507621

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि बदली, जानें नया शेड्यूल

JEECUP 2019 Exam 2019 : उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP 2019) की परीक्षा लोकसभा चुनाव के चलते अब 28 अप्रैल की बजाय 26 मई को आयोजित की जाएगी.

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि बदली, जानें नया शेड्यूल

नई दिल्ली : JEECUP 2019 Exam 2019 : उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP 2019) की परीक्षा लोकसभा चुनाव के चलते अब 28 अप्रैल की बजाय 26 मई को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा परिषद की तरफ से ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है. मथुरा पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य ने बताया, 'प्रदेश की राजकीय अनुदान प्राप्त एवं निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्नीक संस्थाओं में नए सत्र (2019-20) में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा पूरे प्रदेश में संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 28 अप्रैल के बजाय 26 मई को किया जाएगा.'

1 से 4 अप्रैल के बीच में करें सुधार
इसके अलावा छात्र-छात्राएं अब 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ने से प्रवेश परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा छात्र हिस्सा ले सकते हैं. जो छात्र-छात्राएं इसके लिए पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें किसी प्रकार के सुधार की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन माध्यम से किए गए आवेदन में सुधार 1 से 4 अप्रैल के बीच किया जा सकता है. इस दौरान आप आवेदन में भरे गए विवरण में सुधार कर सकते हैं.

संबंधित आदेश का नोटिफिकेशन यूपी पॉलिटेक्निक की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeecup.nic पर देखा जा सकता है. UPJEE 2019 राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट के डिप्लोमा/ पोस्ट डिप्लोमा/ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम में दाखिला दिया जाता है.

Trending news