JNU Admission 2022: आज लॉन्च हो सकता है एडमिशन पोर्टल, 10 यूजी कोर्सेस के लिए कर सकेंगे आवेदन
Advertisement
trendingNow11369713

JNU Admission 2022: आज लॉन्च हो सकता है एडमिशन पोर्टल, 10 यूजी कोर्सेस के लिए कर सकेंगे आवेदन

JNU Admission 2022: जेएनयू के एक अधिकारी ने कल पीटीआई को बताया कि 27 सितंबर 2022 तक अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए जेएनयू एडमिशन पोर्टल लॉन्च करने की योजना बना रहा है.  

JNU Admission 2022: आज लॉन्च हो सकता है एडमिशन पोर्टल, 10 यूजी कोर्सेस के लिए कर सकेंगे आवेदन

JNU Admission 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) आज मंगलवार, 27 सितंबर को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एडमिशन पोर्टल ओपन कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेएनयू के एक अधिकारी ने बताया कि "विश्वविद्यालय आज यानी 27 सिंतबर को यूजी प्रवेश के लिए जेएनयू पोर्टल लॉन्च करने की योजना बना रहा है."

आज लॉन्च हो सकता है जेएनयू का एडमिशन पोर्टल
बता दें कि इस साल विश्वविद्यालय सीयूईटी के अंकों के आधार पर अपने विभिन्न यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले रहा है. जेएनयू के एक अधिकारी ने कल पीटीआई को बताया कि 27 सितंबर 2022 तक अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए जेएनयू एडमिशन पोर्टल लॉन्च करने की योजना बना रहा है.  

जेएनयू के डिप्टी रजिस्ट्रार ने जारी किया नोटिस
सीयूईटी परीक्षा के परिणाम जारी होने के तुरंत बाद, जेएनयू के डिप्टी रजिस्ट्रार (ए़डमिशन) जगदीश सिंह ने एक नोटिस जारी किया था, जिसमें यह कहा गया था कि एडमिशन ब्रांच इस समय एनटीए द्वारा प्रदान किए गए छात्रों की डिटेल और डेटा को प्रोसेस कर रही है. साथ ही जल्द ही वेबसाइट पर एडमिशन पोर्टल भी ओपन हो जाएगा ताकि छात्र प्रोसेसिंग फीस का भुगतान कर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकें और अपने मनचाहे कोर्स के लिए आवेदन कर सके.

10 यूजी और 34 पीजी कोर्स के लिए होंगे एडमिशन
बता दें कि विश्वविद्यालय लगभग 10 यूजी और 34 पीजी कोर्स प्रदान करता है, जिसमें विश्वविद्यालय विभिन्न स्कूलों और विषयों में कुल 342 यूजी और 1025 पीजी सीटों की पेशकश कर रहा है.

Trending news