Karnataka SSLC Result 2019: कर्नाटक बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित, 2 छात्रों ने 100 फीसदी स्कोर किया
Karnataka SSLC Result 2019 declared: कर्नाटक बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: Karnataka SSLC Result 2019: कर्नाटक बोर्ड (KSEEB) 10वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल 10वीं बोर्ड (KAR SSLC 2019) परीक्षा का आयोजन 21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच किया गया था. ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुल पा रही है. ऐसे में छात्र दूसरी वेबसाइट kseeb.kar.nic.in और examresults.net पर भी नतीजे देख सकते हैं. इस साल दो छात्रों ने 100 फीसदी स्कोर किया है.