Karnataka SSLC Result 2019: कर्नाटक बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित, 2 छात्रों ने 100 फीसदी स्कोर किया
Advertisement
trendingNow1521828

Karnataka SSLC Result 2019: कर्नाटक बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित, 2 छात्रों ने 100 फीसदी स्कोर किया

Karnataka SSLC Result 2019 declared: कर्नाटक बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं.

इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच किय गया था.

नई दिल्ली: Karnataka SSLC Result 2019: कर्नाटक बोर्ड (KSEEB) 10वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल 10वीं बोर्ड (KAR SSLC 2019) परीक्षा का आयोजन 21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच किया गया था. ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुल पा रही है. ऐसे में छात्र दूसरी वेबसाइट kseeb.kar.nic.in और examresults.net पर भी नतीजे देख सकते हैं.  इस साल दो छात्रों ने 100 फीसदी स्कोर किया है.

Karnataka 10th result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.
2. यहां आपको 'Karnataka SSLC Class 10 Result 2019' ब्लिंक करता हुआ दिखेगा जिसपर क्लिक करना है.
3. यहां आपका रोल नंबर समेत अन्य जानकारी मांगी जाएगी.
4. जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है.

इस साल लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया. कुल 79.59 फीसदी लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़के 68.46 फीसदी पास हुए. 1626 ऐसे स्कूल हैं, जहां 100 फीसदी छात्र पास हुए. इन स्कूलों में एक भी छात्र फेल नहीं हुआ.

Goa Board Class 12th Result 2019: गोवा बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

कर्नाटक 10वीं बोर्ड की परीक्षा 625 अंकों की होती है. टॉपर ने 625 में 625 स्कोर किया है. सेकंड टॉपर ने 624 स्कोर किया है. इस साल कुल 825468 छात्र पास हुए हैं. करीब 8,41,666 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.

Trending news