NIRF Ranking 2019: उच्च शिक्षण संस्थानों में IIT चेन्नई पहले पायदान पर
Advertisement
trendingNow1514187

NIRF Ranking 2019: उच्च शिक्षण संस्थानों में IIT चेन्नई पहले पायदान पर

टॉप-10 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूशन की बात करें तो IIT मद्रास पहले नंबर पर है.

IIT चेन्नई, इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूशन की रैंकिंग में भी टॉप किया है. (फाइल)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2019) जारी किया. यह रैंकिंग 9 अलग-अलग कैटेगरी में जारी की गई है. टॉप-10 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूशन की बात करें तो IIT मद्रास पहले नंबर पर,  IIT दिल्ली दूसरे नंबर पर और IIT बॉम्बे तीसरे नंबर पर है. टॉप-10 यूनिवर्सिटी की बात करें तो  IIS, बेंगलुरू पहले नंबर पर है. JNU दूसरे नंबर पर है. BHU यूनिवर्सिटी तीसरे नंबर पर है. यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद चौथे नंबर पर और कोलकाता यूनिवर्सिटी पांचवें नंबर पर है.

टॉप-10 कॉलेज की बात करें तो मिरांडा हाउस कॉलेज पहले नंबर पर, हिंदू कॉलेज दूसरे नंबर पर, प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई तीसरे नंबर पर. सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली चौथे नंबर पर. लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली पांचवें नंबर पर है.

2018 में HRD रैंकिंग में IISc सर्वश्रेष्ठ संस्थान, JNU टॉप 10 में और मिरांडा हाउस सर्वश्रेष्ठ कॉलेज

जामिया हमदर्द इंस्टीट्यूट फार्मेसी में नंबर वन पर है. IIM बेंगलुरू मैनेजमेंट कॉलेज में पहले नंबर पर. मेडिकल साइंस कॉलेज में AIIMS पहले नंबर पर. नेशनल लॉ स्कूल, बेंगलुरू टॉप लॉ कॉलेज हैं. ओवरऑल हाईर इंस्टीट्यूट रैंकिंग में 7 IIT के कॉलेज हैं. JNU सातवें नंबर पर आया है. हायर इंस्टीट्यूट की रैंकिंग में IIT चेन्नई पहले नंबर पर, IISc बेंगलुरू दूसरे नंबर पर, IIT दिल्ली तीसरे नंबर पर आया है.

Trending news