राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस जारी करते हुए बताया गया था कि बोर्ड एग्जाम 3 मार्च 2022 से शुरू किए जाएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: Rajasthan Board Exam 2022 Time Table: एक ओर कोरोना के चलते कई राज्यों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है. वहीं कुछ राज्यों में बोर्ड एग्जाम करवाने की तैयारियां जारी हैं, बिहार और मध्य प्रदेश में बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी होने के बाद अब राजस्थान बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम शुरू होने की डेट जारी कर दी गई है.
3 मार्च से होंगे शुरू
10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम 3 मार्च 2022 से शुरू किए जाने का नोटिस जारी किया जा चुका है. एग्जाम की डेट शीट अब तक जारी नहीं की गई है, वहीं 17 जनवरी 2022 से होने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम भी स्थगित कर दिए गए हैं.
प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर शिक्षा मंत्री @DrBDKallaINC की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। डॉ. कल्ला ने बताया कोविड गाइडलाइंस तथा शारीरिक दूरी की पालना करते हुए 3 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। #राजस्थान_सरकार pic.twitter.com/qHNh611x8c
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) January 11, 2022
कब जारी होगा टाइम टेबल
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 10वीं बोर्ड के एग्जाम 3 मार्च से शुरू हो कर 27 मार्च 2022 तक चलेंगे. वहीं 12वीं बोर्ड के एग्जाम 3 मार्च से 29 मार्च 2022 तक खत्म हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि प्रैक्टिकल और मेन एग्जाम का टाइम टेबल कोरोना वायरस की स्थिति नॉर्मल होने के साथ ही जारी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः- UPPCL AE Bharti: असिस्टेंट इंजीनियर के कई पदों पर निकली भर्ती, आज रात 12 बजे तक करें अप्लाई
यह भी पढ़ेंः- DSSSB JE Bharti 2022: जूनियर इंजीनियर के कई पद खाली, जानें योग्यता व एप्लीकेशन डिटेल
WATCH LIVE TV