एकबार फिर ITI परीक्षा टली, अब 22 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा
Advertisement
trendingNow1545692

एकबार फिर ITI परीक्षा टली, अब 22 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा

 पहले यह परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होने वाली थी. जानकारी के मुताबिक, DGT ने छात्रों को गलत तारीख और गलत सेंटर वाले एडमिट कार्ड जारी कर दिया था.

पहले यह परीक्षा 10 जून को निर्धारित थी. (फाइल)

लखनऊ: यह दूसरी दफा है जब ITI की परीक्षा टाल दी गई है. अब ये परीक्षा 22 जुलाई से शुरू होगी जो 9 अगस्त तक चलेगी. रोजगार महानिदेशालय (DGT ने इसकी सूचना जारी कर दी है. पहले यह परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होने वाली थी. जानकारी के मुताबिक, DGT ने छात्रों को गलत तारीख और गलत सेंटर वाले एडमिट कार्ड जारी कर दिया था. साथ ही अभी तक ट्रेनिंग शेड्यूल भी पूरा नहीं हुआ है.

NCVT का जो पाठ्यक्रम है वह 1 जुलाई तक पूरा नहीं हो पा रहा था, जिसकी वजह से ITI संघ ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और ट्रेनिंग पूरा करने की मांग की थी. उसी की वजह से DGT ने दूसरी बार परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है. 1 जुलाई से पहले यह परीक्षा 10 जून को निर्धारित थी. अब नई तारीख 22 जुलाई है.

Trending news