14th भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड 2019: देवेंद्र गुप्ता को मिला बेस्ट डिजिटल PRO का अवॉर्ड
Advertisement
trendingNow1614408

14th भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड 2019: देवेंद्र गुप्ता को मिला बेस्ट डिजिटल PRO का अवॉर्ड

इस बार '14th भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड 2019' में विनोद गुप्ता द्वारा देवेंद्र को बेस्ट डिजिटल पीआरओ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

अवॉर्ड शो के दौरान दिनेशलाल यादव निरहुआ ने देवेंद्र गुप्ता को शुभकामनाएं दी.

नई दिल्ली: भोजपुरी को सोशल मीडिया द्वारा एक पहचान दिलवाने में पीआरओ देवेंद्र गुप्ता और उनकी टीम का भी अहम भूमिका रही है. इसलिए इस बार '14th भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड 2019' में विनोद गुप्ता द्वारा देवेंद्र को बेस्ट डिजिटल पीआरओ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अवॉर्ड शो के दौरान दिनेशलाल यादव निरहुआ ने देवेंद्र गुप्ता को शुभकामनाएं दी. इस दौरान देवेंद्र ने बताया कि जब मैं इंडस्ट्री में आया, तब से लेकर आज तक भोजपुरी के सिरमौर कहे जाने वाले अवधेश मिश्रा, दिनेशलाल यादव और रवि किशन ने हमें बहुत सहायता की और आज हम एक बेहतर मुकाम हासिल करने में कामयाब हुए हैं.

कई फिल्मों का किया प्रमोशन
देवेंद्र गुप्ता की कंपनी बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (BFILMS DIGITAL MEDIA) ने अब तक 3 हिंदी फिल्में, 4 मराठी फिल्में और 40 भोजपुरी फिल्मों का डिजिटल प्रमोशन किया और बहुत से भोजपुरी सितारों के पर्सनल डिजिटल प्रचारक का काम भी कर रहे हैं, जिसमें अवधेश मिश्रा, रवि किशन, दिनेशलाल यादव (निरहुआ), करन पांडेय, प्रदीप पांडेय (चिंटू), अंजना सिंह, रानी चटर्जी, पाखी हेगड़े, पूनम दुबे औक गार्गी (प्रियंका) पंडित सहित कई भोजपुरी सितारों का काम देख रहे हैं.  

बॉलीवुड सितारों के साथ भी कर रहे हैं काम
देवेंद्र अब भोजपुरी एक्टर्स के अलावा बॉलीवुड सितारों के साथ भी जुड़ चुके हैं और काम कर रहे हैं, जिसमें सबसे पहले बॉलीवुड कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत, 'बिग बॉस 11' के कंटेस्टेंट सब्यसाची सत्पथी और अर्शी खान जैसे कई सितारों के साथ जुड़े हैं. बता दें, देवेंद्र गुप्ता बचपन से ही कोई सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी नहीं करना चाहते थे. इसलिए सन 2016 में अपनी शिक्षा पूरी कर उन्होंने अपनी एक छोटी सी कंपनी शुरू की. 

ये वीडियो भी देखें:

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news