शिल्पी राज अपने अलग स्टाइल में गाने के लिए जानी जाती हैं, उनकी आवाज और गायिकी को लोग काफी पसंद करते हैं.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी (Bhojpuri) जगत की नई धमाकेदार आवाज बन चुकी शिल्पी राज (Shilpi Raj) का एक गाना 'पानी बिन मछरिया' (pani bin machhariya) रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. इस गाने को VR Music के यूट्यूब चैनल पर 11 सितंबर को रिलीज किया गया है. इस गाने में शिल्पी की आवाज पर अपने हुस्न का जलवा म्यूजिक वीडियो में रानी बिखेर रही हैं. शिल्पी राज की आवाज के दीवाने वैसे भी भोजपुरी में बड़ी संख्या में लोग हैं.
शिल्पी राज के गाए इस गाने का वीडियो राजस्थान की धरती पर शूट किया गया है. इस वीडियो में आपको रानी पूरे राजस्थानी अंदाजा में नजर आएंगी. वह राजस्थानी लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. राजस्थान की सही तस्वीर इस भोजपुरी गाने के जरिए पेश की गई है. वहां की लोक संस्कृति के साथ भोजपुरी गाना म्यूजिक वीडियो में बेहद ही खूबसूरत लग रहा है.
शिल्पी राज अपने अलग स्टाइल में गाने के लिए जानी जाती हैं, उनकी आवाज और गायिकी को लोग काफी पसंद करते हैं. इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है और आर्या शर्मा ने म्यूजिक दिया है. 24 घंटे के अंदर इसके गाने को 2.5 लाख से ज्यादा व्यूज और 8.5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- सुपरस्टार खेसारी लाल और अंतरा सिंह की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, गाना वायरल
शिल्पी भोजपुरी की सबसे कामयाब सिंगर में से एक मानी जाती हैं. उनको सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जाता है. शिल्ली ने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह समेत तमाम बड़े भोजपुरी सुपरस्टार्स के साथ गाना गाए हैं. यही वजह है कि शिल्पी भोजपुरी लोगों के दिलों में बसती हैं. उनका हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'दिलवा देलु काहे जब मांगे लागलु (Dilwa Delu Kahe Jab Mage Lagalu)' भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सिंगर का सॉन्ग 'होखेवाला जीजा हई' 5 सितंबर को रिलीज किया गया, शिल्पी के साथ नीलकमल सिंह का यह भोजपुरी गाना भी हिट हो चुका है.