इंटरनेट पर कहर बरपा रही कल्लू और यामिनी की जोड़ी, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे कायल
Advertisement
trendingNow1528494

इंटरनेट पर कहर बरपा रही कल्लू और यामिनी की जोड़ी, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे कायल

यह फिल्म एकदम साफ सुथरी और सम्पूर्ण पारिवारिक है, जिसे हर वर्ग के दर्शक एक साथ बैठकर देख सकते हैं. इस फिल्म को लेकर अरविंद अकेला कल्लू काफी एक्साइटेड हैं.

फिल्म में नई एक्ट्रेस यामिनी सिंह भी कमाल की लग रही हैं (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)
फिल्म में नई एक्ट्रेस यामिनी सिंह भी कमाल की लग रही हैं (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

नई दिल्ली: युवा दिलों की धड़कन सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म 'पत्थर के सनम' का ट्रेलर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल सोशल साइट्स से रिलीज किया गया है, जो रिलीज होते ही काफी वायरल हो रहा है. ट्रेलर में कल्लू का नया अवतार देखने को मिल रहा है. उनका जबरदस्त अभिनय और रोमांचक स्टंट काफी लाजवाब है. फिल्म में नई एक्ट्रेस यामिनी सिंह भी कमाल की लग रही हैं. 

फिल्म साफ सुथरी और सम्पूर्ण पारिवारिक है
कल्लू और यामिनी की यह खूबसूरत जोड़ी पर्दे पर कमायत ढाने वाली है. यह फिल्म एक दम साफ सुथरी और सम्पूर्ण पारिवारिक है, जिसे हर वर्ग के दर्शक एक साथ बैठकर देख सकते हैं. इस फिल्म को लेकर अरविंद अकेला कल्लू काफी एक्साइटेड हैं. उनका मानना है कि यह फिल्म भोजपुरिया दर्शकों के बीच मील का पत्थर साबित होगी. चूंकि हर एंगल से यह फिल्म बेस्ट है. इसे दर्शक अपने परिवार के साथ मिल बैठकर देख सकते हैं. फिल्म के गाने और संवाद बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय हैं. 

गौरतलब है कि राजघराना फिल्म्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'पत्थर के सनम' के निर्माता आदित्य कुमार झा हैं. निर्देशक नीरज रणधीर हैं. सह निर्माता अमित कुमार हैं. कथा, पटकथा व संवाद प्रवीण चन्द्र ने लिखा है. संगीतकार रजनीश मिश्रा व छोटे बाबा बसही तथा गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, रजनीश मिश्रा, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, इरशाद खान सिकंदर हैं. छायांकन आर आर प्रिंस, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ हीरालाल यादव, कला नागेन्द्र दूबे, संकलन संतोष हरावड़े का है.

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;