निरहुआ का यह गाना हुआ वायरल, इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा VIDEO
Advertisement
trendingNow1530958

निरहुआ का यह गाना हुआ वायरल, इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा VIDEO

हिना पांचाल सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

5 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

नई दिल्ली: इंटरनेट पर हिंदी फिल्मों की तरह अब भोजपुरी फिल्मों के भी गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी क्रम में भोजपुरी फिल्मों के मशहूर एक्टर दिनेशलाल यादव निरहुआ की बहुचर्चित फिल्म 'रखवाला' के एक गाने 'सइयां लइका नियन' का वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस सॉन्ग में निरहुआ के साथ एक्ट्रेस रिंकू घोष की जोड़ी काफी जम रही है. विनस भोजपुरी यूट्यूब चैनल द्वारा 13 मई को इस वीडियो अपलोड किया गया. बता दें, अब तक इस वीडियो को 557,724 बार देखा जा चुका है.

बॉक्स बॉक्स पर छा गई थी 'निरहुआ चलल लंदन'
हाल ही में रिलीज हुई निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी 'निरहुआ चलल लंदन' के निर्माता थे सोनू खत्री जबकि सह निर्माता थे वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स और प्रस्तुतकर्ता हैं अनिल काबरा. फिल्म की शूटिंग चार अलग-अलग चरणों में मुंबई, नेपाल और लंदन सहित कई देशों में हुई थी. गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और एक्‍ट्रेस आम्रपाली की जोड़ी काफी हिट है. इस फिल्‍म में भी निरहुआ के साथ आम्रपाली बेहद अलग अंदाज में नजर आई थीं.

बड़े बजट की इस फिल्म में जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के अलावा सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, मनोज सिंह टाइगर, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान आदि मुख्य भूमिका में थे. फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, लेखक संतोष मिश्रा और प्रचारक उदय भगत थे.

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news