निरहुआ और आम्रपाली का सुपर हिट रोमांस मचा रहा हंगामा, वीडियो देखें
Advertisement
trendingNow11134339

निरहुआ और आम्रपाली का सुपर हिट रोमांस मचा रहा हंगामा, वीडियो देखें

भोजपुरी सिनेमा की सबसे रोमांटिक जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का कोई गाना हो और वह वायरल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता.

निरहुआ और आम्रपाली का सुपर हिट रोमांस मचा रहा हंगामा, वीडियो देखें

Patna: भोजपुरी सिनेमा की सबसे रोमांटिक जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का कोई गाना हो और वह वायरल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. भोजपुरी की सुपरहॉट, बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और भोजपुरी के सुपर स्टार सिंगर और अभिनेता दिनेश लाल यादव का जलवा ऐसा है कि इन दोनों को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेताब रहते हैं. 

दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के कई सारे सुपर रोमांटिक गाने यूट्यूब पर लगातार वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस बार जो गाना है उसमें दिनेश लाल यादव आम्रपाली दुबे के साथ छेड़छाड़ करते और उन्हें परेशान करते नजर आ रहे हैं. इस छेड़छाड़ के बीच भी दोनों का रोमांस जानलेवा है. इस गाने 'बिल के पीछे पड़ गईल' के वीडियो में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का रोमांस और दोनों के बीच की केमिस्ट्री हमेशा की तरह से सुपर से ऊपर वाला है. 

दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का सुपरहिट गाना 'बिल के पीछे पड़ गईल' इनदोनों की सुपरहिट फिल्म 'निरहुआ चलल ससुराल2' का है. इस फिल्म में इनदोनों के अलावा अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, अनूप अरोरा, प्रकाश जैस, माया यादव, किरण यादव आदि कलाकारों ने भी मुख्य भूमिका अदा की है. फिल्म के इस सुपरहिट गाने को दिनेश लाल यादव और इंदू सोनाली ने गाया है. इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं और संगीत ओम झा ने दिया है. 

ये भी पढ़ें- 'पग घुंघरू बांध' का भोजपुरी वर्जन देखा क्या आपने, राजू सिंह और नेहा राज मचा रहे हंगामा

दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का सुपरहिट फिल्म 'निरहुआ चलल ससुराल2' के निर्माता नसीर जमाल हैं और इसका निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है. फिल्म के इस सुपरहिट गाने के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जहां इसे 9,298,422  से ज्यादा लोगों ने देखा है और इसे 11 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 

Trending news