Guddu Rangeela Bhojpuri Song: अब भोजपुरी गाने में घुसा Corona Virus, इंटरनेट पर कहर बरपा रहा यह VIDEO
Advertisement

Guddu Rangeela Bhojpuri Song: अब भोजपुरी गाने में घुसा Corona Virus, इंटरनेट पर कहर बरपा रहा यह VIDEO

भोजपुरी बेल्‍ट में होली के दिनों में ऐसे गानों (bhojpuri songs) का चलन खूब देखा जाता है. ऐसे में गुड्डू रंगीला (Guddu Rangeela) का यह गाना भोजपुरी के श्रोताओं के बीच खूब फेमस भी हो रहा है.

Guddu Rangeela Bhojpuri Song: अब भोजपुरी गाने में घुसा Corona Virus, इंटरनेट पर कहर बरपा रहा यह VIDEO

नई दिल्ली: चीन के कोरोना वायरस (Corona Virus) से पूरे देश में डर का माहौल है, लेकिन भोजपुरी में इस वायरस का असर कुछ और ही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं अभी हाल ही में रंगीला म्‍यूजिक वीडियो पर रिलीज गाना (bhojpuri video song) ‘लहंगा में करोना वारस’ का, जिसे भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के डायमंड स्‍टार गुड्डू रंगीला (Guddu Rangeela) ने गाया है. इस गाने के गीतकार बिट्टू और संगीतकार चंदन हैं. यह गाना यू-ट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने के चर्चे भी खूब हो रहे हैं. 

दरअसल, भोजपुरी बेल्‍ट में होली के दिनों में ऐसे गानों का चलन खूब देखा जाता है. ऐसे में गुड्डू रंगीला (Guddu Rangila) का यह गाना भोजपुरी के श्रोताओं के बीच खूब फेमस भी हो रहा है. भले कोरोना एक भयानक बीमारी है, लेकिन गुड्डू रंगीला ने इसे होली के रंग से जोड़ दिया है. 

इसको लेकर उन्‍होंने कहा कि कोरोना से बचने की सबको जरूरत है. मेरा यह गाना मनोरंजन के लिए है. यह बीमारी किसी को हो. हम ये नहीं चाहते. बस यह एक होली गाना है और हमारे ऑडियंस ऐसे खूब इंजाय कर रहे हैं. यह मेरे लिए सबसे बड़ी बात है. हम अपने चाहने वाले श्रोताओं का आभार व्‍यक्‍त करते हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले गुड्डू रंगीला लहंगा में एनआरसी गाना लेकर आ चुके है. यह गाना भी खूब वायरल हुआ था. जब देश पूरे देश में एनआरसी और सीएए के समर्थन और विरोध में लोग सड़क पर उतरे, तब गुड्डू ने इस पर एक गाना ही बना दिया था– ‘लहंगा में एनआरसी’. उसके बाद अब होली पर वे लहंगा में कोरोना वायरस लेकर आये हैं, जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news