Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिंगर (Bhojpuri Singer) गुंजन सिंह (Gunjan Singh) का नया मगही गाना (Magahi Song)'साथै नहइबौ अहरवा मे गे' (Sathe Naihaibau Aharwa Me Ge) रिलीज हो चुका है जिसे खूब देखा और सुना जा रहा है. गुंजन सिंह भोजपुरी (Bhojpuri) के साथ-साथ अपने मगही गानों (Magahi Songs) के लिए भी बहुत फेमस हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार में गुंजन सिंह को लोग बहुत पसंद करते हैं. उनका जो भी गाना रिलीज होता है वो जल्द ही वायरल हो जाता है.
यह भी पढ़ें- भोजपुरी के फेमस सिंगर प्रमोद प्रेमी के गाने 'हेलोजन परोजन में बार देबू ना' ने उड़ाया गर्दा
आज यानी 15 सितंबर को गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट (Gunjan Singh Entertainment) के यूट्यूब चैनल पर उनका नया मगही 'साथै नहइबौ अहरवा मे गे' रिलीज हुआ है जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस गाने को रिलीज होने के पहले ही दिन 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए थे. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 532,499 व्यूज मिल गए हैं और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. वीडियो में गुंजन सिंह नहर पर नजर आ रहे हैं. उनकी एक्ट्रेस अंतरा सिंह (Antra Singh)के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है. वीडियो में नजर आ रही एक्ट्रेस वैसे तो सूट में हैं लेकिन उनका खूबसूरत अंदाज सभी को आकर्षित कर रहा है. इस सुपरहिट गाने में गुंजन सिंह कीआवाज ने जादू बिखेर दिया है. आपको बता दें कि इस गाने को लिखा है अमन अलबेला ने जबकि गाने को म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने.
यह भी पढ़ें- Rani Chatterjee ने 'Touch It' पर किया डांस, गाने पर मचा बवाल
गुंजन सिंह (Gunjan Singh) के मगही गाना (Magahi Song) 'धान के रोपनिया धनिया' (Dhan Ke Ropaniya Dhaniya) रिलीज होते ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर उनका नया मगही 'गाना धान के रोपनिया धनिया' रिलीज हुआ है जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस गाने को रिलीज होने के पहले ही दिन 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए थे. इस गाने को 20 लाख व्यूज मिले हैं.
इस वीडियो में गुंजन सिंह खेती करते नजर आ रहे हैं. उनकी एक्ट्रेस के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है. वीडियो में नजर आ रही एक्ट्रेस वैसे तो साड़ी में हैं लेकिन उनका खूबसूरत अंदाज सभी को आकर्षित कर रहा है. इस सुपरहिट गाने में गुंजन सिंह का साथ दिया है सिंगर शिल्पी राज ने जिनकी आवाज ने जादू बिखेर दिया है. आपको बता दें कि इस गाने को लिखा है अमन अलबेला ने जबकि गाने को म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने.