भोजपुरी फिल्म 'कुली नंबर वन' (Coolie No.1) का एक गाना न्यू ईयर का पार्टी सॉन्ग बन गया है. गाना 'वीडियो बनाकर कर देगी वायरल' फिलहाल न्यू ईयर (2022 Trending Song) के मौके पर ट्रेंड कर रहा है. फैंस इस मौके पर 'वीडियो बनाकर कर देगी वायरल' गाने पर लोगों को जमकर थिरकते देखे गये.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari lal Yadav) की भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा डिमांड है. नये साल (Happy News Year 2022) के मौके पर खेसारी लाल यादव की कोई भी फिल्म रिलीज हो, बॉक्स ऑफिस पर उसका हिट होना तय है. फैंस खेसारी लाल के फिल्म से लेकर गाने तक का इंतजार कर रहे है. लेकिन फिलहाल इनका एक गाना न्यू ईयर (2022 Trending Song) के मौके पर ट्रेंड कर रहा है. फैंस इस मौके पर 'वीडियो बनाकर कर देगी वायरल' गाने पर लोगों को जमकर थिरकते देखे गये.
भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी काजल राघवानी (kajal Raghwani) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) एक बार फिर से सुर्खियों में है. दोनों का एक पुराना भोजपुरी गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड करता दिखाई दे रहा है. ये भोजपुरी गाना है 'वीडियो बनाकर कर देगी वायरल' (Video Bana Ke Kar Degi Viral) जो फिल्म 'कुली नं 1' (Coolie No.1) का है. इस गाने को खेसारी लाल और खूशबू जैन (Khesari Lal Yadav and Khushboo Jain) ने मिलकर गाया है. इसके वीडियो में खेसारी और काजल का डांस और रोमांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की गिनती भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ियों में की जाती है. हाल ही में उनका एक भोजपुरी गाना 'वाडियो बनाकर कर देगी वायरल' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में दोनों का डांस और रोमांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके गाने फैन्स द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं, तो काजल राघवानी की फैन फॉलोइंग भी मिलियन में है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की डिमांडिंग जोड़ी है. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त दिखती है. इस गाने को यू-ट्यूब पर अभी तक 2 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 21,356,668 व्यूज मिल चुका है.
ये भी पढ़ें- Pradeep Pandey Chintu और Richa Dixit का गाना 'संचवा के सांचल सरीरिया' बन गया ट्रेंडिग सॉन्ग
यह भोजपुरी गाना फिल्म 'कुली नंबर वन' (Coolie No.1) का है. इसका नाम 'वीडियो बनाकर कर देगी वायरल' (Video Bana Ke Kar Degi Viral) है. इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और खूशबू जैन ने गाया है. श्याम देहाती ने इसके बोल लिखे हैं और श्याम-आजाद ने इसका संगीत दिया है.
कहा जाता है कि खेसारी लाल यादव की भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे दमदार ऐक्टिंग और सुलझे स्टार में की जाती है. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सभी इनके साथ काम करने के लिए तैयार रहते हैं. खेसारी लाल यादव की कोई भी फिल्म आए, बॉक्स ऑफिस पर उस फिल्म का हिट होना तय माना जाता है.