खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का भोजपुरी रोमांटिक गाना 'डाल दे केवाड़ी में किल्ली' उड़ा रहा गरदा
Advertisement
trendingNow11105170

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का भोजपुरी रोमांटिक गाना 'डाल दे केवाड़ी में किल्ली' उड़ा रहा गरदा

खेसारी लाल यादव और काजल की भोजपुरी फिल्म 'बलम जी आई लव यू' का एक भोजपुरी गाना 'डाल दे केवाड़ी में किल्ली' तेजी से वायरल हो रहा है.खेसारी लाल यादव और  काजल राघवानी की फिल्म  'बलम जी आई लव यू' का भोजपुरी गाना 'डाल दे केवाड़ी में किल्ली' रिलीज के बाद से 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की भोजपुरी गाना 'डाल दे केवाड़ी में किल्ली' मचाया धमाल.

Patna: भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी आवाज और अभिनय के दम पर सुपरस्टार बन चुके खेसारी लाल यादव का जलवा आज भी जारी है. वहीं भोजपुरी सिनेमा वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री काजल राघवानी के दीवाने तो करोड़ों की संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. भोजपुरी के दर्शकों के बीच काजल राघवानी और खेसारी लाल की जोड़ी को सबसे रोमांटिक जोड़ी के तौर पर जाना जाता है.

इस सब के बीच यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव और काजल की भोजपुरी फिल्म 'बलम जी आई लव यू' का एक भोजपुरी गाना 'डाल दे केवाड़ी में किल्ली' तेजी से वायरल हो रहा है.खेसारी लाल यादव और  काजल राघवानी की फिल्म  'बलम जी आई लव यू' का भोजपुरी गाना 'डाल दे केवाड़ी में किल्ली' रिलीज के बाद से वायरल हो रहा है.

इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव का अंदाज और हॉट अभिनेत्री काजल राघवानी की कातिलाना अदा देखकर आपके पसीने छुट जाएंगे. इसी वजह से यह वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. 

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म  'बलम जी आई लव यू' के इस गाने  'डाल दे केवाड़ी में किल्ली' को  यूट्यूब चैनल पर 158,228,023 से ज्यादा लोगों ने देखा है, जबकि इसको 424K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 

ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने एक्ट्रेस करिश्मा से कहा 'ओढ़नी से मार देबेलू', गाने में दिखा लाजवाब केमेस्ट्री

खेसारी लाल यादव और  काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म 'बलम जी आई लव यू' के इस गाने 'डाल दे केवाड़ी में किल्ली' के बोल  स्याम देहाती ने लिखे हैं, वहीं इसका संगीत ओम झा ने दिया है. इस फिल्म को प्रेमांशू सिंह ने डायरेक्ट किया तो इसको प्रोड्यूस सीमा देवी रूंगटा और आनंद कुमार रूंगटा ने किया है. इस फिल्म में  खेसारी लाल यादव , अशोक सम्राट, काजल राघवानी, अकांक्षा सिंह,शुभी सर्मा, स्मृति सिंन्हा, संजय महानंदा मुख्य भूमिका में हैं, इस गाने को लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

Trending news