भोजपुरी होली गाना अभिनेता राहुल सिंह और भोजपुरी की हॉट और बोल्ड अभिनेत्री तनु श्री की एक बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘छैला संदु’ का है जिसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस भोजपुरी होली गाना ‘यमुना तट आई सज धज के’ को आप भी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
Trending Photos
Patna: होली का त्यौहार आनेवाला है. ऐसे में भोजपुरी होली गीत की धूम है. एक-एक कर भोजपुरी में होली के गाने रिलीज किए जा रहे हैं. इन सब के बीच सबसे अलग यह है कि आगामी भोजपुरी फिल्म का एक होली गाना आज रिलीज किया गया है. इस गाने ने रिलीज के साथ ही धमाका कर दिया है. यूट्यूब पर यह गाना तेजी से ट्रेड कर रहा है. रिलीज के साथ ही इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
अभिनेता राहुल सिंह और भोजपुरी की हॉट और बोल्ड अभिनेत्री तनु श्री की एक बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘छैला संदु’ का एक होली गीत यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस भोजपुरी होली गीत ‘यमुना तट आई सज धज के’ को आप भी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इस होली गीत के वीडियो में राहुल सिंह और तनुश्री होली के रंग में सराबोर नाचते-गाते-झूमते और गुलाल उड़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में होली का हुड़दंग देखकर आपका मिजाज भी रंगीन हो जाएगा.
भोजपुरी फिल्म 'छैला संदु – ए ट्राइबल लव स्टोरी' की पूरी शूटिंग झारखंड के खूबसूरत जगहों पर की गई है. फिल्म को एकदम आदिवासी परिवेश में फिल्माया गया है. इस फिल्म के निर्माता राजेंद्र बगड़िया हैं वहीं फिल्म का निर्देशन संजय आर निषाद कर रहे हैं. फिल्म की मनोज कुमार शर्मा ने लिखा है. इसके इस स्पेशल होली सॉन्ग में तनुश्री के साथ अकांक्षा दुबे का ग्लैमरस अंदाज भी देखने को मिल रहा है. इस भोजपुरी होली गीत‘यमुना तट आई सज धज के’ के बोल गीतकार मुकेश सावन ने लिखे हैं जबकि इस गीत को अमन त्रिखा और खुशबू जैन ने आवाज से सजाया है. इस फ़िल्म का ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज हो चुका है, जो जबरदस्त एक्शन से भरपूर है.
ये भी पढ़ें- लोगों का अटेंशन पाने के लिए ऐसे लिबास पहनने से भी नहीं शर्माती ये भोजपुरी एक्ट्रेसेस, फोटो वायरल
फिल्म के इस सुपरहिट भोजपुरी होली गीत ‘यमुना तट आई सज धज के’ को आप वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां इस वीडियो को अभी तक 30,586 से ज्यादा व्यूज और 1 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. फिल्म के डायलॉग अगस्त आर साहब ने लिखे हैं और इसके संगीतकार उमेश मिश्रा हैं. फिल्म में आनंददेव मिश्रा, उदय श्रीवास्तव, गोपाल राय, माया यादव, आशा चौहान, राहुल सिंह राज, उज्ज्वल कुमार रॉकी, अरविन्द सावन, पंकज सिंह बिट्टू मुख्य भूमिका में हैं.